Lucknow- छावनी परिषद के विस्थापित नागरिकों को पीएम आवास योजना के अंतर्गत आवास हुआ आवंटन

Lucknow- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा छावनी परिषद, लखनऊ के 17 विस्थापित परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लखनऊ विकास प्राधिकरण, के द्वारा आवंटित फ्लैट्स की चाभी प्रदान की गई।

रक्षा भूमि पर अनाधिकृत रूप से विगत 70 वर्षों से रह रहे इन परिवारों को मकान खाली करने का आदेश दिया गया था, जिसकी वजह से युक्त परिवारों पर आवास विहीन होने का खतरा मंडरा रहा था । जब माननीय रक्षा मंत्री, जी को इसके बारे में जानकारी प्राप्त हुई तो उन्होंने तत्काल रूप से आदेश दिया कि उनके पुनर्वास की दिशा में कार्य किया जाए इसके उपरांत छावनी परिषद ने इस विषय पर आधिकारिक रूप से लखनऊ विकास प्राधिकरण एवं जिलाधिकारी लखनऊ से पत्राचार किया, इसके उपरांत लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अपनी बोर्ड बैठक में छावनी परिषद, लखनऊ के इस प्रस्ताव को पारित किया और सभी 17 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास आवंटित कर दिया इस निर्णय से सभी 17 परिवार जो कि अनधिकृत मकान में रह रहे थे, वह आधिकारिक रूप से अपने-अपने मकान के मालिक बन गए हैं। इस निर्णय से छावनी परिषद लखनऊ की अतिक्रमण भूमि मुक्त हो जाएगी जिसको छावनी परिषद विभिन्न जनहित के परियोजनाओं के लिए उपयोग कर सकेगा।

Lucknow:Read Also-UP Board Result 2025: रिजल्ट डेट का इंतजार खत्म होने वाला, सबसे पहले देखने के लिए करें रजिस्ट्रेशन

इस कार्यक्रम से लगभग 100 लोगों को लाभ मिलेगा इस अवसर पर बृजेश पाठक जी, माननीय उपमुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार, विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी, रक्षा मंत्री जी के निजी सचिव अमित किशोर, रक्षा मंत्री जी के ओ.एस.डी. श्री के.पी. सिंह, रक्षा मंत्री जी के पी.आर.ओ. श्री राघवेंद्र शुक्ला, कैंटोनमेंट बोर्ड के सी.ई.ओ. श्री अभिषेक राठौर, लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी के वी.सी. श्री पृथमेश कुमार, छावनी परिषद के नामित सदस्य श्री प्रमोद शर्मा और लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी के सदस्य श्री पुष्कर शुक्ला उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button