Gorakhpur: “किसी को भी परेशान होने की ज़रूरत नहीं, इलाज की होगी पूरी व्यवस्था” – मुख्यमंत्री योगी

Gorakhpur: अपने गोरखपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लगातार दूसरे दिन गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन आयोजित कर आमजन की समस्याएं सुनीं। इस अवसर पर उन्होंने लोगों से आत्मीय संवाद करते हुए आश्वस्त किया कि किसी को भी घबराने या परेशान होने की जरूरत नहीं है—सरकार हर जरूरतमंद के साथ खड़ी है।

जनता दर्शन के दौरान जब एक महिला ने अपने बीमार परिजन के इलाज के लिए आर्थिक असमर्थता जताई, तो मुख्यमंत्री भावुक हो उठे। उन्होंने तुरंत अधिकारियों को निर्देशित किया कि महिला के परिजन को तत्काल अस्पताल पहुंचाया जाए, भर्ती कर समुचित इलाज सुनिश्चित कराया जाए, और भविष्य में किसी स्वास्थ्य समस्या में दिक्कत न हो, इसके लिए आयुष्मान भारत कार्ड भी बनवाया जाए।

गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने आयोजित इस जनसंवाद में मुख्यमंत्री ने लगभग 300 लोगों की समस्याएं स्वयं जाकर सुनीं। हर व्यक्ति की बात गंभीरता से सुनते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि समस्याओं का निस्तारण त्वरित, पारदर्शी और संतोषजनक तरीके से किया जाएगा। अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि हर शिकायत को संवेदनशीलता से लें और समयबद्ध ढंग से समाधान सुनिश्चित करें।

इलाज के लिए सहायता मांगने आए अन्य जरूरतमंदों को भी मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि धन की कमी किसी भी इलाज में बाधा नहीं बनने दी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अस्पताल द्वारा तैयार इस्टीमेट शीघ्र तैयार कर शासन को भेजा जाए, ताकि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से सहायता राशि समय पर मुहैया कराई जा सके।

Gorakhpur: also read- Asaduddin Owaisi Condemned BJP: “आप लोग ट्यूबलाइट हैं… सुप्रीम कोर्ट को धमकी दे रहे हैं” – निशिकांत दुबे के बयान पर AIMIM प्रमुख का तीखा प्रहार

मुख्यमंत्री के इस मानवीय और संवेदनशील रुख से जनता दर्शन में उपस्थित लोग भावविभोर हो उठे। एक महिला तो करबद्ध होकर धन्यवाद देते हुए कह उठी, “भगवान ने हमारी सुन ली।”

Related Articles

Back to top button