Lucknow-अखिल भारतीय कायस्थ महासभा अधिवक्ता सम्मेलन का हुआ आयोजन
Lucknow- इन्दिरानगर लखनऊ के होटल ‘जयति ओएसिस इन में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित अधिवक्ता सम्मेलन में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.इंद्रसेन श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि अधिवक्ता की भूमिका न केवल न्यायपालिका में बल्कि समाज में भी बहुत महत्वपूर्ण होती है।वह न केवल अपने मुवक्किलों के अधिकारों की रक्षा करता है,बल्कि संविधान के प्रावधानों और न्यायिक प्रक्रिया को भी मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।तथा न्यायालय में मामलों की पैरवी करके न्यायिक प्रक्रिया को सुव्यवस्थित और पारदर्शी बनाने में मदद करते हैं एवं संविधान के प्रावधानों की रक्षा करने और उनका पालन सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री श्याम चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थ अगर जन्म से चित्रगुप्त का वंशज है तो कर्म से वकील। अधिवक्ता और कायस्थ के सम्बन्ध बहुत ही महत्वपूर्ण है वह हमेशा गरीब और वंचित वर्ग के लिए खड़ा रहता है।
Lucknow-Read Also-Lucknow- छावनी परिषद के विस्थापित नागरिकों को पीएम आवास योजना के अंतर्गत आवास हुआ आवंटन
महासभा के जिला अध्यक्ष मोहित श्रीवास्तव ने कहा कि संसार में अधिवक्ता ही ऐसा है जो संविधान और समाज दोनों का सजग प्रहरी है,जो समाज में न्याय और समानता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं तथा कानूनी जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। और लोगों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में जागरूक करते हैं। इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी कपिल कान्त श्रीवास्तव,प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, एडवोकेट हाईकोर्ट प्रतीति,लखनऊ खंड स्नातक से प्रत्याशी सुनील श्रीवास्तव,प्रदेश कोषाध्यक्ष अमोद श्रीवास्तव समेत अधिवक्ता समाज के ढेर सारे बुद्धिजीवी मौजूद रहे।