RajaRaghuwanshiMurderMystery- इंदौर कारोबारी मर्डर केस में बड़ा खुलासा, पत्नी सोनम रघुवंशी ही निकली कातिल

RajaRaghuwanshiMurderMystery-इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में चौंकाने वाला मोड़ आया है। जांच में पता चला है कि उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी ही उनकी कातिल निकली। पहले दोनों के लापता होने से मामला रहस्यमय बना हुआ था, लेकिन अब सच्चाई सामने आ गई है।

बताया जा रहा है कि सोनम ने पति की हत्या की साजिश पहले से रची थी और वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गई थी। उसे गाजीपुर के काशी ढाबे के पास पाया गया, जहां से उसे इलाज के बाद वन स्टॉप सेंटर में रखा गया। पूछताछ के दौरान सोनम ने हत्या की बात कबूल कर ली है।

अब तक की प्रमुख बातें:

  • इंदौर के व्यापारी राजा रघुवंशी की हत्या की गुत्थी सुलझी।

  • पत्नी सोनम रघुवंशी ने ही की थी हत्या।

  • गाजीपुर से बरामद हुई थी सोनम, पूछताछ में उगले राज़।

  • हत्या की वजह और साजिश में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी।

पुलिस अब इस बात की गहन जांच कर रही है कि क्या सोनम ने अकेले ये कदम उठाया या किसी और की मदद ली थी।

Related Articles

Back to top button