Mau News- बेदर्दी तेरे प्यार में……….पहुंच गए हवालात में
Mau News-कोपागंज एंटी रोमियों पुलिस टीम ने कुल बारह वाहन समेत 20 मजनूओं को पकड़ थाने लाई
Mau News-पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में जनपद में चलाए जा रहे । सड़क छाप मजनूओं के खिलाफ चलाए जा रहें अभियान के तहत कोपागंज एंटी रोमियों पुलिस टीम नें कोपागंज के विभिन्न क्षेत्रों से स्कूल /कॉलेजों के आस पास सड़क पर बाइक लेकर हीरो पंथी दिखाने वाले कुल 20मजनूओं को 12बाइ को के साथ पकड़ कर थाने लाकर विधि कार्यवाही कर रही हैं। थाने के गेट पर पहुंचते ही नव युवकों का जोश ठण्डा पड़ गया। अब थाने में बैठ पछता रहें हैं कि काश वें आज नहीं निकले होते तो उन्हें आज यह दिन तो नहीं देखना पड़ता। हीरो पंथी दिखा रहें युवको को एक ओर पुलिस का डंडा तो दूसरे तरफ घर वालों की लताड़ का सामना करना पड़ा।