रांची: भ्रष्ट अफसरों को लेकर भड़के विधायक, कहा-गलत हूं तो राजनीति छोड़ दूंगा

रांची। जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति ‘दिशा’ की बैठक झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Ranchi) के एटीआई सभागार में आयोजित की गयी. केन्द्रीय मंत्री सह अध्यक्ष अर्जुन मुण्डा (Arjun Munda) की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं की स्थिति को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई. हालांकि इस बैठक में पीडीएस (PDS) दुकानदारों की मनमानी को लेकर बैठक में शामिल रांची विधायक (MLA) भड़क गए और भ्रष्ट अधिकारियों से इस्तीफा देने को कहा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर मैं गलत हूं तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा, पॉलीटिक्स से सन्यास ले लूंगा.

दिशा की बैठक में भाजपा (BJP) विधायक सीपी सिंह (CP Singh) अधिकारियों पर भड़क गए और करप्ट अधिकारियों को चेतावनी दे डाली. दरअसल ​कोरोना के कारण लंबे समय के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की अध्यक्षता में दिशा की बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं में अनियमितता की सूचना लोगों द्वारा जनप्रतिनिधियों दी जा रही थी, जिसे लेकर जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाया. बैठक के दौरान रांची विधायक सीपी सिंह ने पीडीएस, पीने का पानी और प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता का मामला उठाते हुए अधिकारियों पर विधायक भड़क गए और खुद गलत होने पर राजनीति से सन्यास तक कि बात कह डाली.

अर्जुन मुंडा ने दिए जांच का निर्देश
मामले की गंभीरता को समझते हुए अध्यक्ष अर्जुन मुंडा ने रांची डीसी और डीडीसी को मामले में जल्द से जल्द रिपोर्ट तैयार कर सौंपने का निर्देश दिया है. प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत गरीबों को मिलने वाले राशन में कटौती के मामले में रांची डीसी को छापेमारी टीम का गठन कर पैक्स सेंटरों पर छापेमारी का निर्देश भी दिया गया. ताकि केंद्र से आए अनाज को जरूरतमंदों को मुहैया कराया जा सके. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ट्रांसपोटेशन के लिए भी पैसा आवंटन किया है. इसलिए मामले में कोताही बर्दाश्त के बाहर है.

इन मुद्दों की हुई समीक्षा
बैठक में विभिन्न योजनाओं के तहत रांची जिले में हुए विकास कार्यो की जानकारी उपायुक्त रांची छवि रंजन एवं उपविकास आयुक्त विशाल सागर द्वारा दी गयी. मनरेगा, विभिन्न आवास योजनाओं, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, खाद्य सुरक्षा योजना आदि की जानकारी लेते हुए समिति के अध्यक्ष अर्जुन मुण्डा ने कहा कि योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर और अधिक ध्यान देने की जरुरत है. इसके लिए रियल माॅनिटरिंग सिस्टम और रियल टाइम डेटा मैनेजमेंट की आवश्यकता है. अर्जुन मुण्डा ने कहा कि दिशा की अगली बैठक से पहले आवास योजनाओं के लंबित मामलों को पूर्ण करें.

Related Articles

Back to top button