कोरोना चल रहा अपनी चाल ,पिछले 24 घंटे में 37,724 नए मामले

कोरोना के मामले अब बहुत तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं. 24 घंटे के भीतर के अंदर 35 हजार तक मामले सामने आ रहे हैं. देशभर में संक्रमितों का आंकड़ा 10 लाख पार कर चुका है. साथ ही 26 हजार से ज्यादा लोगों ने महामारी से जान गंवाई है. देश में जहां साढे तीन लाख एक्टिव मामले हैं तो वहीं साढे छह लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं.

उधर, आंध्रप्रदेश सरकार 5 सितंबर से स्कूल खोलने की योजना बना रही है। सरकार ने कहा कि आखिरी फैसला एक सितंबर के करीब लिया जाएगा। उस वक्त देखा जाएगा कि कोरोना से हालात कैसे हैं।

उत्तर प्रदेश कोरोना अपडेट

राज्य में मंगलवार को कोरोना के 2151 नए मामले सामने आए हैं। अब तक 53,474 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 1024 लोग ठीक हुए। प्रदेश में अब कोरोना के ऐक्टिव मामलों की संख्या 20 हजार 204 पहुंच गई है। 34 लोगों ने संक्रमण के चलते जान गंवा दी। अब मरने वालों की संख्या 1229 हो गई है। 

बिहार कोरोना अपडेट

एम्स में मंगलवार की रात भाजपा के एमएलसी सुनील कुमार सिंह (65 साल) की मौत हो गई। सुनील राज्य के पहले ऐसे नेता जिनकी कोरोना से मौत हुई। इनके अलावा, ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार के पीए अजीत कुमार सिन्हा समेत 15 लोगों की राज्य में कोरोना से मौत हो गई। स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि गुरु गोविंद सिंह अस्पताल और ईएसआई हॉस्पिटल में भी सौ-सौ बेड की व्यवस्था की गई है। उधर, होम आइसोलेशन में भी वे ही मरीज रहेंगे जिनमें कोविड-19 के स्पष्ट लक्षण नहीं दिख रहे हैं।

राज्य के सभी अस्पतालों में कोविड-19 संक्रमितों समेत सभी प्रकार के मरीजों की सुविधा के लिए ‘मे आई हेल्प यू’ बूथ या रिसेप्शन प्वाइंट की व्यवस्था की जाएगी। नई व्यवस्था से लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं संबंधी कोई भी जानकारी हासिल करने या बीमार लोगों को बात रखने में आसानी होगी। कई जिलों में टेली मेडिकल काउंसिलिंग की भी व्यवस्था की गई है। 

Related Articles

Back to top button