उन्नत खेती करें किसान : कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर मोइनुद्दीन

मिर्जापुर(सहारानपुर)
ग्लोकल यूनिवर्सिटी के कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर मोइनुद्दीन ने क्षेत्र में कृषि के उपज को लेकर जानकारी दी और हमारे संवाददाता सुनील अग्रवाल के साथ विशेष जानकारी साझा की,शिवालिक की तलहटी में बसे ग्लोकल यूनिवर्सिटी के कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर मोइनुद्दीन ने कृषि को लेकर कुछ अहम जानकारी हमारे संवाददाता के साथ शेयर की है। उन्होंने क्षेत्र में किसानों के हित के लिए बताया कि किसानों को बुआई के समय किन किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए,उन्होंने बताया सबसे पहले हमें भूमि का चयन,फसल की किस्म,बीज की मात्रा एव उचित समय,बुआई की विधि,पौधों का अंतरण,खाद एवं उर्वरक, सिंचाई व खरपतवार का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
क्षेत्र के लोगों को चाहिए की वो ग्लोकल यूनिवर्सिटी के कृषि विभाग से आकर कोई भी जानकारी हासिल करें और उन्नत खेती करें ,लोगों का सौभाग्य है घाड क्षेत्र में ग्लोकल यूनिवर्सिटी का निर्माण हाजी इकबाल द्वारा किया गया है। इसलिए लोगों को इसका पूरा फायदा उठाना चाहिए।

Related Articles

Back to top button