Varanasi- कैंट स्टेशन पर महिला कांस्टेबल ने दिखाई बहादुरी, चलती ट्रेन से मां-बेटी की बचाई जान
Varanasi- कैंट रेलवे स्टेशन पर एक दिल को छू लेने वाली घटना सामने आई, जब चलती ट्रेन में पैर फिसलने से चपेट में आने से एक महिला और उसकी बेटी को समय रहते बचा लिया गया। यह साहसिक कार्य आरपीएफ की महिला कांस्टेबल बबीता शर्मा ने किया, जिनकी सतर्कता और तत्परता ने एक परिवार को बिखरने से बचा लिया।
घटना कैंट स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 की है, जहां लोहटिया निवासी ओमप्रकाश अपनी पत्नी राजकुमारी और बेटी बॉबी के साथ कोटा-पटना एक्सप्रेस पकड़ने पहुंचे थे। तीनों चंदौली में एक पारिवारिक विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे।
चलती ट्रेन में चढ़ते समय फिसला महिला का पैर
जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म से रवाना होने लगी, राजकुमारी चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थीं कि तभी उनका पैर ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गया। यह देख उनकी बेटी बॉबी घबरा गई और मां को बचाने के प्रयास में वह भी प्लेटफॉर्म के एकदम किनारे पहुंच गई।
बबीता शर्मा की तत्परता से टला बड़ा हादसा
इस पूरे दृश्य को पास ही ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ की महिला कांस्टेबल बबीता शर्मा देख रही थीं। बिना समय गंवाए उन्होंने तुरंत दौड़कर पहले बुजुर्ग महिला को ट्रेन से खींचकर सुरक्षित किया और फिर बेटी को प्लेटफॉर्म के किनारे से दूर हटाया। यदि कुछ पल की भी देरी होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था।
घटना के बाद बुजुर्ग पिता ओमप्रकाश की आंखें भर आईं और उन्होंने कांस्टेबल बबीता शर्मा को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने उनके परिवार को टूटने से बचा लिया। राजकुमारी और बॉबी दोनों सुरक्षित हैं और उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई।
घटना CCTV में कैद, वायरल हुआ वीडियो
इस पूरी घटना का वीडियो स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे बबीता शर्मा ने बिना किसी हिचकिचाहट के साहसपूर्वक कदम उठाया और मां-बेटी की जान बचाई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग महिला कांस्टेबल की सराहना कर रहे हैं।