एनटीपीसी के वरिष्ठ प्रबन्धक की रिपोर्ट आयी पॉज़िटिव
मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय मे है तैनात , मचा हड़कंप
ऊंचाहार – ( रायबरेली ) एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना मे भी कोरोना की दस्तक हो गयी है | मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय मे तैनात वरिष्ठ प्रबन्धक की रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है | उसके बाद पूरे संयंत्र क्षेत्र मे हड़कंप मचा हुआ है |
ऊंचाहार परियोजना मे हाल ही मे औरैया परियोजना से स्थानांतरित होकर आए वरिष्ठ प्रबन्धक की रिपोर्ट बुधवार की शाम को पॉज़िटिव आयी है | ऊंचाहार परियोजना मे मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय मे तैनात वरिष्ठ प्रबन्धक का परिवार एनटीपीसी की औरैया परियोजना मे रह रहा है | तीन दिन पहले वह ऊंचाहार से औरैया गए थे | औरैया मे ही उन्होने अपनी जांच कराई || जिसकी रीपोर्ट बुधवार की शाम को आयी है | रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के बाद ऊंचाहार और औरैया परीयोजना मे हड़कंप मच गया है | उनका औरैया मे ही इलाज चल रहा है | उनके परिवार को औरैया मे ही कोरोंटाइन किया गया है | यही नहीं ऊंचाहार परियोजना मे प्रशासनिक भवन को सील कर दिया गया है | उनके संपर्क मे आए एनटीपीसी के अन्य अधिकारीयों और कर्मचारियो की भी जांच कराई जा रही है | ऊंचाहार मे निवास के दौरान वरिष्ठ प्रबन्धक एनटीपीसी के अतिथि गृह मे रहते थे | जिसको लेकर भी बड़ी सतर्कता बरती जा रही है | खास बात यह है कि हाल ही मे एडीजी कानून व्यवस्था आनंद कुमार भी एनटीपीसी के अतिथि गृह मे रुके हुए थे | उनके साथ जिले के कई पुलिस अधिकारी भी थे | अब जब एक अधिकारी की रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है तो हर तरफ हड़कंप मचा हुआ है |