उन्नाव: कंटेनर ने कार में मारी टक्कर, दो की मौत, चार घायल

उन्नाव। औरास थाना क्षेत्र के लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर स्थित मैनी भावाखेड़ा गांव के समीप गुरुवार सुबह कंटेनर ने खड़ी कार में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। जब कि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब कार का अगला टायर पंचर हो गया था। जिसको चालक सही कर रहा था। हादसे के बाद काफी देर तक एक्सप्रेस वे पर यातायात बाधित रहा। सूचना पर पहुंची यूपीडा की टीम व पुलिस ने घायलों को सीएचसी औरास पहुंचाया। जहां डाक्टर ने घायलों को हालत नाजुक देख लखनऊ रेफर कर दिया। पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के बाद षवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की सूचना जब उसके घर पहुंची तो परिजनों में कोहराम मच गया।

जानकारी के मुताबिक फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के रुकनपुर मार्ग पर रहने वाले ़ मोहम्मद नईम 50 पुत्र अलीमउददीन व भतीजा मोहम्मद कामरान 25 पुत्र हुसैन और बरेली जिले रामपुर थाना क्षेत्र के सिरसागंज में रहने वाले 35 वर्षीय हाफिज जाने आलम तथा मोहम्मद फरहान 25 पुत्र मोहम्मद सलीम के साथ दो कार से बाराबंकी स्थित देवा शरीफ जा रहे थे। जब कि दूसरी कार में पांच महिलाएं व दो बच्चे मौजूद थे।

गुरुवार सुबह करीब साढे पांच बजे कार सवार औरास थाना क्षेत्र के मैनीभावाखेड़ा गांव के समीप पहुंचे ही थे। इसी दरम्यान नईम की कार का अगला पहिया लहराने लगा। तो चालक ने फौरन एक्सप्रेस वे पर सडक किनारे कार खड़ी कर पहिया का नेट बोल्ट खोल रहा था। इसी बीच कार सवार उतरकर सड़क पर खड़े हो गए। इसी दरम्यान आगरा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने खड़ी कार में टक्कर मारते हुए छह लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की सूचना पर पहुंची यूपीडी की टीम व पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी औरास भिजवाया। जहां डॉक्टर ने मोहम्मद नईम व मोहम्मद कामरान को मृत घोषित कर दिया। वही गंभीर रूप से घायल फरहान हुसैन, जाने आलम व चालक को डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। पुलिस ने हादसे की सूचना परिजनों को देने के बाद दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने हादसे को अंजाम देने वाले कंटेनर को कब्जे में लेकर थाने पहुंचा दिया है।

शवों को देख बिलख उठे स्वजन

उन्नाव। मृतक मोहम्मद नईम ट्रक की रिपेयरिंग का काम करता था। मौत की खबर घर पहुंचने पर पत्नी रेहाना व चार बच्चों में दो बेटे और दो बेटियां रो रोकर बिलख उठे। वहीं दूसरा मृतक कामरान बीएससी करने के बाद मौजूदा समय में बीएड कर रहा था। मौत को लेकर मां शाबाना व तीन भाई व एक बहन बेहाल हो उठे। घायल हाफिज जाने आलम शिकोहाबाद में रहकर मस्जिद में कुरान पढ़ाते थे। हादसे में चालक मामूली रूप से चोटहिल बताया जा रहा है। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे चाचा फहीम ने बताया कि बाराबंकी स्थित देवा शरीफ जाने के लिए दो कार से रात करीब एक बजे घर से निकले थे। हादसे के वक्त कार में छह लोग सवार थे। जब कि आगे चल रही दूसरी कार में पांच महिलाएं और दो बच्चे सवार थे जो सभी सुरक्षित है। हादसे की मिलते ही सीएचसी औरास पहुंचे परिजनो में शवों को देख बिलख उठे।

Related Articles

Back to top button