यूपी : प्रयागराज में भीषण हादसा, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत से मचा कोहराम
प्रयागराज। प्रयागराज के नवाबगंज में रविवार देर रात भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। हादसा नवाबगंज थाना क्षेत्र में श्रृंगवेरपुर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप हुआ। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी होने पर मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।
पुलिस के मुताबिक प्रतापगढ़ के हथिगवां गांवमें आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद रविवार की रात करीब 12 बजे एक ही बाइक पर सवार होकर सभी वापस आ रहे थे। रास्ते मे श्रृंगवेरपुर हाईवे मार्ग पर ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें नवाबगंज के बुदौना गांव निवासी राम सरन पाल (60) उनके पुत्रों में लल्लू पाल (35), समय लाल (35) एवं नाती अर्जुन पाल (11) के साथ रामचंदर पाल उर्फ ऊंटहरा (55) की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा। पुलिस ने शवों को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद गांव में मातम सा छाया हुआ है।
बताया जाता है कि सभी लोग हथिगवां के रिश्तेदार के यहां से दावत में शिरकत करने के बाद एक ही बाइक पर सवार होकर घर के लिए निकले थे। हादसे के बाद चीख-पुकार मची तो आस पास के रहने वाले ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने एंबुलेंस से पांचों गंभीर रूप से जख्मी लोगों को अस्पताल भिजवाया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने सभी को मृत घोषित कर दिया। उधर, हादसे की जानकारी होने पर मृतकों के परिवार के लोग बिलखते हुए वहां पहुंचे। गांव में परिजनों की चीत्कारों से गांव में मातम सा छाया हुआ है। पुलिस टक्कर मारने वाले ट्रक के बारे में जानकारी जुटा रही है।