विदेश से आ रहा फंड जांच का विषय : नरोत्तम मिश्रा
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विदेशों से फंडिंग पाने वाले गैर सरकारी संगठनों की जांच संबंधित निर्देशों के बाद आज गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि विदेशों से आ रहा फंड किस काम में आ रहा है, ये निश्चित तौर पर जांच का विषय है। डॉ. मिश्रा ने अपने ट्वीट में कहा कि गैर सरकारी संगठनों के माध्यम से विदेशी फंडिंग का मामला गंभीर है। पिछले कुछ दिनों में धर्मांतरण में विदेशी फंड के इस्तेमाल की शिकायतें आईं हैं।
उन्होंने कहा कि विदेश से आ रहा फंड कहां जा रहा है और इसका उपयोग कैसे हो रहा है, यह पता लगाना निश्चित रुप से जांच का विषय है। मुख्यमंत्री चौहान ने कल संदिग्ध गैरसरकारी संगठनों (एनजीओ) को लेकर निर्देश देते हुए कहा था कि विदेश से फंडिंग पाने वाले संगठनों को चिह्नित कर उनकी जांच की जाए। उन्होंने कहा था कि वैमनस्य फैलाने वाले, समाज को तोड़ने का काम करने वाले और धर्मांतरण करने वाले एनजीओ के लिए मध्य प्रदेश में कोई जगह नहीं है, उन्हें यहां रहने नहीं दिया जाएगा। समाज को तोड़ने में कई एनजीओ का हाथ है। ऐसे सभी एनजीओ और उनसे जुड़े लोगों की भी जानकारी होनी चाहिए।