गौतम बुद्ध महाविद्यालय में आयोजित हुआ बीएड सत्र उद्घाटन कार्यक्रम

संतकबीरनगर। मंगलवार को बेलहर ब्लॉक के अंतर्गत गौतम बुद्ध महाविद्यालय पचपेड़वा में बीएड सत्र 2021-22 के उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य एखलाक हुसेन रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी शिक्षुओं को लगन, उत्साह, निष्ठा व ईमानदारी से प्रशिक्षण करते हुए अनुशासन में सभी गतिविधियों को पूरा करे। उन्होंने बीएड के सभी प्रशिक्षुओं को उनके आने वाले भविष्य और जीवन में शिक्षक के मोल को विस्तृत रुप से प्रकाश डाला। इस दौरान महाविद्यालय शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष डा. अशोक कुमार पाण्डेय ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक अच्छे समाज व देश का निर्माण शिक्षकों के हाथ में है अत: सभी अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहे और ईमानदारी से शिक्षा ग्रहण करे। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत बीएड प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्रो ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत पेश कर अतिथियों का अभिनंदन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. वीरेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा की गई। इस मौके पर प्राध्यापक डॉ. गौरी त्रिपाठी, जुबेर अहमद, रविंद्र द्विवेदी, इंद्रपाल सिंह रुबीना खानम, सुगंधा शुक्ला, हरिश्चंद्र यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button