छत्तीसगढ़ में सैलानियों के लिए नया साल होगा खास
रायपुर। नए साल के जश्न की तैयारी शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ में पर्यटन स्थलों की भरमार है। यही कारण है कि लोग पसंदीदा स्थल का चयन कर रिसार्ट, होटल बुक कराने में लगे हुए हैं। इधर अभी तक पर्यटन मंडल के कई रिसार्ट बुक हो चुके हैं। जानकारी के अनुसार नए साल और क्रिसमस के जश्न के लिए सबसे ज्यादा पसंदीदा चित्रकोट (बस्तर), भोरमदेव, चिल्फी घाटी (कवर्धा), गंगरेल बांध (धमतरी) समेत बारनवापारा बना हुआ है। उल्लेखनीय है कि पर्यटन मंडल के पास 12 से अधिक रिसार्ट हैं। जहां कई रिसार्ट में इस वक्त 30, 31 और एक जनवरी 2022 के लिए ज्यादातर कमरे बुक हो चुके हंै। रिसार्ट की बुकिंग पर्यटन मंडल की वेबसाइट से आनलाइन भी कर सकते हंै। इधर अधिकारियों ने बताया कि इस साल कोरोना महामारी के केस कम होने के कारण सैलानियों छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों पर ज्यादा पहुंच रहे हैं।