12 तक साफ रहेगा मौसम, कई शहरों का तापमान माइनस में
शिमला। हिमाचल प्रदेश में 12 दिसंबर तक मौसम साफ रहेगा। इस दौरान प्रदेश में बारिश बर्फबारी की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में आने वाले पांच दिनों तक धूप खिलने के आसार है। ऐसे में प्रदेश के लोगों को ठंड से राहत मिलने के आसार है। बीते दिनों हुई बारिश और बर्फबारी के बाद मौसम ठंडा हो गया है। राज्य के कई शहरों में तापमान माइनस में चल रहा है। लाहुल -स्पीति जिला के अलावा अब शिमला और मनाली भी ठंड की चपेट में आ गया है। सुहावने मौसम का लुत्फ उठाने के लिए बाहरी राज्यों से पर्यटक शिमला, मनाली, धर्मशाला और डलहौजी का रुख कर रहे है। मनाली और शिमला में सैलानियों की भीड़ काफी ज्यादा हो गई है।