पाक में हिंदू मंदिर पर हमला; कराची में मां दुर्गा की प्रतिमा का अपमान, लोगों का प्रदर्शन, आरोपी गिरफ्तार

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में एक बार फिर मंदिर परिसर में घुस कर वहां रखी देवी-देवताओं की मूर्तियों को क्षति पहुंचाई गई है। इस बार कराची शहर में इस काम को अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि कराची के नरायाणपुरा इलाके के पुराने शहर में सोमवार की रात नारायण मंदिर में रखी देवी-देवताओं की मूर्तियों को तोड़ा गया है। इस घटना के आरोपी की पहचान मोहम्मद वलीद शब्बीर के तौर पर हुई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सर्फराज नवाज ने बताया कि मूर्तियों को नुकसान पहुंचाने के आरोप में शब्बीर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि एक हिंदू युवक मुकेश कुमार की शिकायत के बाद उसे गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक मुकेश अपनी पत्नी के साथ नारायण मंदिर में प्रार्थना के लिए गए थे। यहां उन्होंने एक युवक को हथौड़े से देवी-देवताओं की मूर्तियों को नष्ट करते देखा था। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि इस घटना से गुस्साए हिंदू, जो उस वक्त मंदिर में मौजूद थे, उन लोगों ने शब्बीर को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद इलाके में रहने वाले हिंदुओं ने थाने के बाहर प्रदर्शन भी किया और हिंदुओं को सुरक्षा देने की मांग की। इन लोगों का यह भी कहना था कि इस घटना के बाद वेे इस इलाके में खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। नारायपुरा इलाके में हुई इस घटना के बाद यहां के लोग डरे हुए हैं।

Related Articles

Back to top button