Mumbai- मुख्यमंत्री फडणवीस का बयान , महाराष्ट्र में नहीं थोपी जा रही हिंदी
Mumbai- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को स्पष्ट किया कि राज्य में हिंदी भाषा नहीं थोपी जा रही है। मुख्यमंत्री का यह बयान उस समय आया है जब शिवसेना (यूबीटी) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने आरोप लगाया था कि हिंदी को महाराष्ट्र में अनिवार्य रूप से थोपने की कोशिश की जा रही है।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, “राज्य में मराठी भाषा अनिवार्य रूप से बनी रहेगी, और हिंदी को किसी भी तरह से थोपने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है।” उनका यह बयान उन तर्कों के बीच आया है जिनमें कुछ राजनीतिक दलों ने दावा किया था कि हिंदी को महाराष्ट्र में जबरन लागू किया जा रहा है।
फडणवीस ने यह भी स्पष्ट किया कि त्रि-भाषा नीति को लेकर जो विवाद चल रहा है, उसमें किसी भी तरह की एकतरफा नीति लागू करने का कोई सवाल नहीं है।