फर्रुखाबाद : जिलाधिकारी ने अचानक बीएसए कार्यालय का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी मानवेंद्र सिह और अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने सोमवार को अचानक बीएसए कार्यालय का निरीक्षण किया यहां पर जब पत्रावलियों को देखना शुरू किया तो कर्मचारी हक्के बक्के रह गए शिक्षकों की जीपीएफ की इंट्री नहीं मिली इस पर पटल सहायक आशीष दीक्षित से स्पष्टीकरण तलब कर लिया गया है सभी पटल सहायकों की पट्टकाएं बनाने के भी निर्देश दिए गए डीएम और एडीएम जब कार्यालय में पहुंचे तो यहां परिसर में चारो तरफ गंदगी पाई गई कई जगह झाड़ियां थीं इस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई और युद्ध स्तर पर सफाई कराने के निर्देश दिए यह भी कहा कि सफाई कराकर पौधरोपण कराया जाए
मौके पर मौजूद एक शिकायतकर्ता की पेंशन संबंधी शिकायत को भी सुना और बीएसए को स्वयं समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए कार्यालय में 2844 शिक्षकों की लंबी जांच को लेकर भी बीएसए से जानकारी की इसमें अभी तक जांच पूरी नहीं हो सकी है इस पर डीएम ने जल्द जांच पूरी कराने के निर्देश दिए यह भी कहा कि दस दिन के भीतर प्रारूप पर सूचना मंगाई जाए अभिलेखों का बोर्ड के माध्यम से भौतिक सत्यापन कराया जाए