चिता पर लेटे मुर्दे ने खोल दी अपनी आंखें
नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के नरेला इलाके में टिकरी खुर्द स्थित श्मशान स्थल पर रविवार को उस समय लोग हैरत में पड़ गए, जब चिता पर लेटे कथित तौर पर मृत बुजुर्ग ने अपनी आंखें खोल दीं। लोगों ने उन्हें तत्काल चिता से उतारा व मामले की सूचना पुलिस व कैट्स एंबुलेंस को दी। इसके बाद उन्हें नरेला के ही राजा हरिश्चंद्र अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उनका रक्तचाप आदि सामान्य पाया व उन्हें जिंदा बताया। इसके बाद उन्हें एलएनजेपी अस्पताल में ले जाया गया है।जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह करीब 11 बजे टिकरी खुर्द गांव के रहने वाले 62 वर्षीय सतीश भारद्वाज की कथित तौर पर मौत हो गई थी। उनके स्वजन ने पुलिस को बताया कि बुजुर्ग सतीश कैंसर से पीडि़त हैं। उनका कैंसर चौथे चरण में है। ऐसे में उनका इलाज चल रहा था। उनकी 21 दिसंबर की रात को तबियत ज्यादा बिगड़ गई तो उन्हें द्वारका के वेंकटेश्र्वर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। स्वजन केमुताबिक रविवार सुबह 11 बजे उनकी मौत हो गई तो उन्हें लेकर घर आ गए। इसके बाद अंतिम संस्कार के लिए करीब साढ़े तीन बजे टिकरी खुर्द के श्मशान स्थल पर ले जाया गया।