भारतीय महिला ने बालों से 12000 किलो की डबल डेकर बस खींचकर बनाया रिकार्ड
नई दिल्ली। दुनिया में कई ऐसे लोग हैं, जो अपनी गजब की शक्तियों और कलाबाजियों से बड़ा नाम तो कमाते ही है, साथ ही उनके किए गए काम को देखकर लगता है जैसे वह इस दुनिया के नहीं, किसी दूसरी दुनिया के प्राणी हैं। हाल ही में एक भारतीय महिला ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसके बाद उनका नाम गिनीज वल्र्ड रिकार्ड में दर्ज हो गया है। पंंजाब की आशा रानी ने अपने बालों से 12,216 किलो की डबल डेकर बस को खींचा है। गिनीज वल्र्ड रिकार्ड के इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आशा की चोटियां रस्सी के जरिए बस से बंधी हुई हैं और वह पूरी ताकत लगाकर बस को खींच रही हैं। उनको देखकर ऐसा बिलकुल भी नहीं लग रहा है कि वह किसी तरह से बस खींचने में जूझ रही हैं। उन्होंने बस खींचने को बेहद आसान सा बना दिया है। बता दें कि आशा ने इटली के मिलान में लो शो डी रिकार्ड नाम के शो पर लंदन डबल डेकर बस को अपनी चोटियों से खींचा है। इसके बाद उन्हें आयरन क्वीन कहा जाने लगा है। अब आशा ने अपने नाम सात गिनीज वल्र्ड रिकार्ड बना लिए हैं। वह एक वेट लिफ्टर हैं और वेट लिफ्टिंग से जुड़ी उनकी खास स्किल के कारण ही वह ये कारनामा आसानी से कर पाई हैं। इंस्टाग्राम पर लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक ने कहा कि आशा के बालों को कहते हैं मजबूत बाल।