लखनऊ विश्वविद्यालय ने पीएचडी छात्राओं को दी सौगात, पहली बार मिलेगी छात्रवृत्ति

लखनऊ । लखनऊ विश्वविद्यालय शोध में प्रोत्साहन देने के लिए पीएचडी छात्राओं को छात्रवृत्ति की सौगात देगा। इसके लिए आवेदन लिए जा चुके हैं। 12 जनवरी को इंटरव्यू होगा। उसी दिन शाम को चयनित छात्राओं की सूची जारी कर दी जाएगी। इन्हें प्रति माह पांच हजार रुपये तीन वर्ष के लिए दिए जाएंगे। लवि के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने पहली बार पीएचडी छात्राओं के लिए शोध मेधा छात्रवृत्ति की शुरुआत की है। डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रोफेसर पूनम टंडन ने बताया कि‍ शोध मेधा छात्रवृत्ति के लिए वही छात्राएं पात्र होंगी, जिनको कोई दूसरी छात्रवृत्ति न मिल रही हो। साथ ही पीएचडी कोर्स वर्क पूरा हो गया हो।144 आवेदन आए : इस छात्रवृत्ति के लिए 144 पीएचडी छात्राओं ने आवेदन किया है। इनमें से 90 छात्राओं नेकोई भी छात्रवृत्ति नहीं मिलने का प्रमाण पत्र दिया है। लेकिन 40 छात्राओं का कोर्स वर्क भी पूरा नहीं है। इसलिए जो अर्हता पूरी करने वाली छात्राओं को ही साक्षत्कार के लिए बुलाया जाएगा। साक्षात्कार के लिए कमेटी बनाई गई है। इसमें डीन एकेडमिक, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर, कुलपति की ओर से नामित सदस्य, चीफ प्राक्टर आदि शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button