झारखण्ड : पारा मेडिकलकर्मी की हड़ताल लगातार जारी

झारखंड राज्य एएनएम/जीएनएम संघ के बैनर तले स्वास्थ्य विभाग में अनुबंध पर कार्यरत पारा मेडिकलकर्मी गुरुवार को भी हड़ताल पर रहे। सीएस कार्यालय के समक्ष धरना में बैठे एएनएम जीएनएम संघ की जिलाध्यक्ष जोसीमा खाखा ने कहा कि सभी अनुबन्ध स्वास्थ्य कर्मी कोविड-19 जैसी महामारी में कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे हैं। मरीज की पहचान से लेकर इलाज तक में उनकी जिम्मेवारी होती है। बावजूद विभाग द्वारा अबतक उन्हें उनका हक और अधिकार प्रदान नहीं किया गया। वैश्विक महामारी के इस काल में पारा मेडिकल कर्मी मरीजों की सेवा में दिनरात जुटे हैं।

कई पारा मेडिकल कर्मियों की मौत हो गई। मगर उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। कहा कि सरकार अन्य राज्यों की तरह कोविड कार्य में लगे कर्मियों को अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि, समायोजन के पूर्व तक समान कार्य के लिए समान वेतन, अनुबंधकर्मी की आकस्मिक मृत्यु पर उसके आश्रित को राज्य सरकार जीवन बीमा का लाभ देने, इपीएफ की कटौती, वर्षाें से स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न संभागो में अनुबंध पर कार्यरत सभी मेडिकल कर्मियों का सीधा समायोजन, समान कार्य के लिए समान वेतन, कोरोना के दौरान किसी पारा मेडिकल कर्मी की मौत पर 50 लाख बीमा मुआवजा, एक आश्रित को नौकरी समेत अन्य लाभ दे। कार्यरत अनुबंध पारा मेडिकल कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण स्वास्थ्य सेवा प्रभावित हो गई है। गुरुवार को टीकाकरण, कोविड सैंपल, एक्स रे, ब्लड जांच सहित कई कार्य प्रभावित हुई।

Related Articles

Back to top button