Palamu News-स्मार्ट फोन देकर आधुनिक सूचना तंत्र से जोड़ने का प्रयास

Palamu News-जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से बुधवार को पलामू जिला में कार्यरत आंगनबाड़ी सेविका, महिला पर्यवेक्षिका और प्रखंड समन्वयक को स्मार्ट फोन दिया गया।

पलामू के समाहरणालय सभागार में आयोजित एक सादे समारोह में उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद ने पोषण अभियान के तहत प्रतिकात्मक रूप से आंगनबाड़ी सेविकाओं, महिला पर्यवेक्षिका एवं पोषण अभियान से जुड़े प्रखंड समन्वयक को स्मार्टफोन एवं उससे जुड़े सामग्री प्रदान की।

डीडीसी ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका, पर्यवेक्षिका एवं प्रखंड समन्वयक को आधुनिक सूचना तंत्र से जोड़ने के लिए सरकार का यह बड़ा प्रयास है। स्मार्ट फोन मिलने से आंगनबाड़ी को संबंधित रिपोर्ट प्रतिदिन जिला और विभाग को साझा करने में आसानी होगी।

उन्होंने कहा कि स्मार्ट फोन मिलने से आंगनबाड़ी सेविका, पर्यवेक्षिकाएं अपने काम को और बेहतर बनाएंगे। उन्होंने सभी से अपने कार्य-दायित्वों का सरल, सुलभ और ईमानदारी पूर्वक निर्वहन कर समार्टफोन दिए जाने के उद्देश्यों को पूर्ण करने की बातें कही।

उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों को समय से खोलने, बच्चों को षिक्षा प्रदान करने, उन्हें पौष्टिक पोषाहार उपलब्ध कराने एवं जरूरी फोटोग्राफ और प्रतिदिन की रिपोर्ट विभाग के अधिकृत प्लेटफॉर्म (पोषण ट्रैकर) पर साझा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि स्मार्ट फोन मिलने से पोषण ट्रैकर में डाटा इंट्री करने, फेस ऑथेंटिकेशन और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के क्रियान्वयन में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट कार्य कर जिला एवं राज्य में अपना नाम रोशन करें।
Read Also-Mirzapur News-उत्तर प्रदेश उत्तम नहीं, अब सर्वोत्तम प्रदेश बनेगा
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान ने कहा कि जिले में 2625 आंगनबाड़ी सेविका, 30 पर्यवेक्षिका एवं 1 प्रखंड समन्वयक हैं। इन सभी को स्मार्टफोन, डस्ट प्रूफ पाउच, बैक कवर, टेम्पर्ड ग्लास एवं एडॉप्टर उपलब्ध कराया गया है। स्मार्टफोन मिलने से सभी डिजिटल रूप से सक्षम बन सकेंगी। वहीं प्रत्येक दिन की गतिविधियां विभाग को आसानी से साझा कर सकेंगी।

Related Articles

Back to top button