जागरूकता शिविरों के माध्यम से विश्व कैंसर दिवस पर स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन ने स्वस्थ भारत समृद्ध भारत का दिया संदेश

लखनऊ, अमित त्रिपाठी । विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में संस्था के राष्ट्रीय संगठन सचिव/प्रवक्ता वी. बी. पांडे के दिशानिर्देशों के अनुसार संस्था के सभी प्रतिभाशाली सदस्यों ने अथक प्रयासों द्वारा भारत को कैंसर से मुक्त कराने के लिए लगाए कैंसर जागरूकता शिविर। कार्यक्रम के द्वारा भारत के 4 राज्यों में, प्रदेश के 9 जिलों में एवं लखनऊ के 15 स्थानों पर इस अभियान को चलाया गया। संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष नीलू त्रिवेदी ने उत्तर प्रदेश मैं आयोजित कैंसर जागरूकता शिविरों का दौरा करते हुए उन्नाव जिला अध्यक्ष मीनू तिवारी एवं सचिव संजौली पाठक के माध्यम से जैतीपुर के प्राथमिक विद्यालय, अनाथ आश्रम एवं आंगनबाड़ी केंद्र में आयोजित कैंसर जागरूकता अभियान में उपस्थित महिलाओं एवं बेटियों को संबोधित करते हुए कहा यदि प्रत्येक महिला जागरूक हो जाए और माहवारी के दौरान इस्तेमाल करने वाले गंदे कपड़े की बजाए उच्चतम कोटी की सेनेटरी नैपकिन का इस्तेमाल करना शुरू कर दे तो महिलाओं के अंदर बढ़ने वाले सर्वाइकल कैंसर एवं ओवेरियन कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से मरने वाली महिलाओं के प्रतिशत को कम करते हुए स्वस्थ भारत समृद्ध भारत का निर्माण किया जा सकता है।

वी. पांडे एवं कैंसर फ्री इंडिया की ब्रांड एंबेसडर नीमा पंत ने लगातार चलाए जा रहे इन प्रत्येक शिविरों के कोऑर्डिनेटर के मनोबल को बढ़ाते हुए उन्हें प्रेरित किया और कहा कि यदि प्रत्येक सदस्य अपने-अपने क्षेत्रों में जरूरतमंद समुदाय के बीच में जागरूकता अभियान शिविर आयोजित करते हुए इस जागरूकता को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करें तो भारत देश को कैंसर से मुक्त कराया जा सकता है।इस अभियान के माध्यम से लगभग 3400 लोगों को जागरूक करते हुए कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी शिविरों में महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर सेल्फ परीक्षण करने की प्रक्रिया बताते हुए उन्हें कन्यादान फाउंडेशन के डायरेक्टर ऋषि सरदाना के सहयोग से उच्चतम कोटि की माय जो सेनेटरी नैपकिन एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इन शिविरों मैं संस्था की तरफ से प्रशिक्षित डॉक्टर, सीनियर नर्सिंग ऑफीसर एवं काउंसलर के द्वारा कैंसर की बारीकियों को उजागर करते हुए कारण, प्रकार एवं बचाव पर जोर दिया गया। संस्था की उत्तर प्रदेश अध्यक्ष शशि पांडे ने कहा कि यदि समाज का प्रत्येक वर्ग एकजुट होकर इन जागरूकता शिविरों का हिस्सा बने तो हमें कैंसर से जान गवाते हुए लोगों को देखने की नौबत नहीं आएगी।

इन कैंसर जागरूकता शिविरों का आयोजन इंदिरानगर सी ब्लॉक,पिंक सिटी,मैथिली पार्क, राजाजीपुरम,चांदगंज,राजाजीपुरम सेक्टर बी,राजाजीपुरम एकता पार्क,इंजीनियरिंग कॉलेज,हज़रतगंज,नवाबगंज,रहीम नगर,आलमबाग,साऊथ सिटी,रूचिखंड ,उन्नाव,सीतापुर,प्रयागराज,सीकर, राजस्थान, महाराष्ट्र एवं गाजियाबाद में किया गया। कैंसर जागरूकता अभियान में सस्था की अध्यक्षा नीलू त्रिवेदी,प्रवक्ता विजय पांडेय,ब्रांड अम्बेस्डर नीमा पंत, प्रदेश अध्यक्ष शशि पांडे, जिला सचिव पियूष कश्यप, मंडल अध्यक्ष सुमन शुक्ला, विधानसभा अध्यक्ष अनुपमा मिश्रा, सुमन मिश्रा, निरुपमा, के साथ साथ रश्मि निगम,रचना निगम,डॉ०सुनीता वर्मा,रमन नारायण,राजू देवड़ा,सचिन सांबले,जूही जायसवाल, मीनू तिवारी,संजौली पाठक,कुलदीप शुक्ला,रंजना पांडे,अनुपम मिश्रा,सुमन शुक्ला,शालू चौहान,शिखा मिश्रा,शैल सचान,शशि पांडे, प्रवीण भूषण,अंशिका शुक्ला,रेखा सिंह,सुमन मिश्रा, अंजना पांडे, रेखा पाल, अनीता शर्मा, शैल सचान,शिखा मिश्रा, शालू चौहान, ज्योति दीक्षित, दीपक गुप्ता,अतुलेश एवं सरोजिनी आदि लोंगो ने मोर्चा संभालते हुए अपना समूह बनाकर लोंगो को जागरूक किया!

Related Articles

Back to top button