सख्त गाइडलाइन के साथ दिल्ली में खुले स्कूल

नई दिल्ली । कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से कमी आने के बाद राजधानी दिल्ली में सोमवार से 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खुल गए हैं, वहीं नर्सरी से 8 वीं कक्षा तक स्कूलों को अगले सप्ताह 15 फरवरी से खोला जाएगा। सोमवार को कक्षा 9 से कक्षा 12वीं तक के स्कूल खुले तो छात्र-छात्राओं के अलावा स्कूल स्टाफ भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करता नजर आया। उधर, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कैंट स्थित सर्वोदय कन्या विद्यालय में पहुंचकर यहां पर छात्राओं से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने छात्राओं से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए भी कहा। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ समय तक के लिए अभी आनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी। नर्सरी से 8वीं तक के स्कूल 14 फरवरी से खोल दिए जाएंगे। सरकारी स्कूलों के 95 प्रतिशत बच्चों को कोविड वैक्सीन की डोज़ लग चुकी है। निजी स्कूलों के आधे बच्चों को भी डोज़ लग गई है।वहीं, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी स्कूलों के खुलने पर खुशी जताई है। उन्होंने ट्वीट किया है- ‘स्कूलों में बच्चों को वापस देखकर खुशी हो रही है। बच्चे भी बेचारे परेशान हो गए। भगवान न करें अब दोबारा स्कूलों को बंद करने की नौबत आए। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की गाइडलाइन के मुताबिक ही दिल्ली में कक्षा 9 से कक्षा 12वीं तक के स्कूलों को खोला गया है। इसके तहत सिर्फ वहीं छात्र-छात्राएं स्कूल पहुंचे जिनके पास अभिभावकों का अनुमति पत्र था। दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार में शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि सिर्फ उन्हीं छात्रों को स्कूलों में प्रवेश देने का प्रावधान है, जो अपने माता-पिता से अनुमति पत्र लेकर आए।

Related Articles

Back to top button