कंगना राणावत ने दिखाई फीयरलेस रियलिटी शो ‘लॉक अप’ की दुनिया
मुंबई। हाल ही में भारत के सबसे बड़े और सबसे फीयरलेस रियलिटी शो ‘लॉक अप- बैडएस जेल, अत्याचारी खेल’ लॉन्च करने के बाद, स्ट्रीमिंग दिग्गज – अल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर ने राजधानी नई दिल्ली के एक व्यस्त इलाके में इस सबसे नाटकीय और रोमांचक रियलिटी शो का पावर-पैक्ड ट्रेलर जारी किया। यह बहुप्रतीक्षित ट्रेलर दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित पीवीआर प्लाजा में लॉन्च किया गया। इस मौके पर फीयरलेस होस्ट कंगना राणावत, एमएक्स मीडिया के सीईओ करण बेदी, ओटीटी क्षेत्र में हलचल मचाने वाली कॉन्टेंट की शहजादी एकता आर. कपूर और अल्ट बालाजी के सीईओ जुल्फिकार खान मौजूद थे।
लॉक अप एक दिलचस्प कैप्टिव रियलिटी शो है, जिसमें आपको आपकी सीट से बांधे रखने के लिए सारे मसाले मौजूद हैं – एक डेरिंग सेलिब्रिटी होस्ट, अनोखे टास्क, ड्रामा से भरपूर लड़ाइयां और दिलचस्प कंटेस्टेंट्स, जो जेल में बचे रहने के लिए कुछ भी करने को तैयार होंगे। ये सारी खूबियां मनोरंजन का एक परफेक्ट मिश्रण साबित होंगी। इस ट्रेलर में तेजतर्रार होस्ट कंगना राणावत एक झिलमिलाती गोल्डन ड्रेस में सजी नजर आ रही हैं और उन्होंने हाथों में एक चमकदार लेकिन भयानक-सा दिखने वाला डंडा पकड़ा हुआ है और वो इस तरह देख रही हैं, जिससे लाखों दिल पिघल जाएं! मानो वो कह रही हों कि वो गेम शुरू करने के लिए तैयार हैं। इस शो में दर्शक देख सकते हैं कि बॉलीवुड क्वीन कंगना एक जेल के सेल में वेलवेट के एक आलीशान सिंहासन पर बैठी हैं और यह दावा करती हैं, ष्यहां रहना किसी सपने से कम नहीं… हालांकि यह एक बुरा सपना है!ष् जेल के गलियारों से गुजरते हुए कंगना बताती हैं कि लॉक अप की दुनिया कितनी खतरनाक है और यह एक दुस्वप्न होगा। 16 विवादास्पद सेलिब्रिटीज को कई महीनों तक लॉक अप में रखा जाएगा और उनसे उनकी छोटी-छोटी सुविधाएं भी छीन ली जाएंगी, बड़ी मांगों की तो बात ही भूल जाइए! इस शो में कंटेस्टेंट्स ऐसे लोगों के साथ जेल में बंद रहेंगे, जिन्हें वे आंख से आंख मिलाकर नहीं देख सकते। जेल से बाहर निकाले जाने से बचने के लिए सेलिब्रिटी कंटेंस्टेंट्स के पास सारी दुनिया को अपने गहरे राज बताने के अलावा और कोई चारा नहीं बचेगा, जिससे इस शो का रोमांच कई गुना बढ़ जाएगा।
बॉलीवुड क्वीन कंगना राणावत बताती हैं, ‘‘इस शो के भव्य लॉन्च ने सभी की उत्सुकता बढ़ा दी है और यह ट्रेलर इस बात का सबूत है कि यह शो कितना बोल्ड, विवादास्पद और रोमांचक रहने वाला है। मैं देश की राजधानी में इस शो का ट्रेलर जारी करते हुए काफी खुशी महसूस कर रही हूं और मैं इतने अनोखे और बढि़या कॉन्सेप्ट के साथ ओटीटी स्पेस में कदम रखने को लेकर उतनी ही उत्साहित और रोमांचित हूं। मैं अपनी बॉस लेडी एकता को धन्यवाद देना चाहूंगी, जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया और जिनकी मैं हमेशा सराहना और सम्मान करती हूं।’’
एमएक्स मीडिया के सीईओ करण बेदी कहते हैं, ‘‘हमारा ध्यान, यूजर के अनुकूल और लीक से हटकर टेक्नॉलॉजी-आधारित कार्यक्रम बनाने पर केंद्रित है और यही वो खूबियां हैं, जिसने बहुत कम समय में एमएक्स प्लेयर को भारत में पहले स्थान पर ला दिया है। लॉक अप के साथ हम दोगुनी सफलता के साथ रोमांचक और दिलचस्प कॉन्टेंट देने, परिचर्चाओं को बढ़ाने और एक अचूक यूएक्स को शामिल करने का अपना सफर जारी रखेंगे। लॉक अप के टीजर को बहुत पसंद किया गया और अब हम भारत की बेहतरीन मनोरंजन हस्तियों में से एक कंगना राणावत के साथ इस शो की अगली झलक दिखाने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।’’
कॉन्टेंट की मल्लिका एकता कपूर बताती हैं, ‘‘बाकी रियलिटी शोज से अलग श्लॉक अपश् एक भव्य पैमाने पर लॉन्च किया जा रहा है और इसमें वो सारे एलिमेंट्स हैं, जो एक मनोरंजक रियलिटी शो बनाते हैं। इस शो का कॉन्सेप्ट बहुत बढि़या है, जो पहले कभी नहीं देखा गया। और जैसा कि आप सभी ने ट्रेलर में देखा होगा, मुझे भी यकीन है कि यह शो दर्शकों में दिलचस्पी जगाएगा और रियलिटी शोज के लिए एक नया कीर्तिमान बनाएगा।’’ इस शो का प्रीमियर 27 फरवरी से एम एक्स प्लेयर और ऑल्ट बालाजी पर होगा।