अदा शर्मा ने बप्पी लाहरी के साथ शेयर की ऐसी तस्वीर
नई दिल्ली । फिल्म इंडस्ट्री ने कुछ दिनों पहले ही अपने दिग्गज सिंगर,कंपोजर, डायरेक्टर बप्पी लहरी को खो दिया। इसका गम अभी कुछ कम भी नहीं हुआ था, कि लोगों की नजर एक एक्ट्रेस की पोस्ट पर पड़ी। और फिर क्या उसे जमकर ट्रोल किया गया। लोगों को एक्ट्रेस अदा शर्मा का इस तस्वीर शेयर करना बिल्कुल पसंद नहीं आया, उन्हें लगा कि अदा एक ऐसे कलाकार का मजाक उड़ा रहीं हैं जो इस संसार में है ही नहीं। दरअसल, हुआ ये कि 1920 फेम एक्ट्रेस अदा शर्मा ने अपनी फोटो के साथ बप्पी लहरी की तस्वीर का कोलाज बनाया। फोटो में बप्पी दा अपने चिरपरिचित अंदाज में जूलरी पहने दिख रहे हैं। वहीं अदा शर्मा ने भी कई सारी रिंग्स और चेन्स पहन रखी हैं। फोटो के साथ एक्ट्रेस ने पूछा कि किसने बेहतर पहना है? अदा शर्मा की इस पोस्ट पर लोग भड़क गए। लोग सिर्फ कम्पेयर करने से नहीं बल्कि अदा की आउटफिट देखकर भी आपे से बाहर हो गए। अदा ने ब्रालेस लुक में अपनी फोटो शेयर की। तस्वीर देखते ही फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। एक यूजर ने लिखा किसी के मरने के बाद उसका इस तरह से मजाक बनाना गलत है।अदा शर्मा पर भड़के सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, आप पर धिक्कार है…। एक अन्य यूजर ने कहा, ‘सिर्फ 5 सेकेंड के फेम के लिए किसी लीजेंड से अपनी तुलना न करें।’ तो दूसरे का कहना है कि , ‘मौज मस्ती के लिए तुलना करना अलग बात है, लेकिन किसी के मरने के बाद? तीसरे ने तो अदा को जमकर लताड़ी ही लगा दी, लिखा,’ मैंने सोचा था कि केवल आपकी फिल्में ही कचरा हैं, लेकिन लगता है कि आपके पास और भी कचरा भरा हुआ है। वर्क फ्रंट की बात करें तो वह पिछली बार विद्युत जामवाल के साथ कमांडो 3 में नजर आई थीं। उन्होंने कुछ साउथ फिल्मों में भी काम किया है।