‘लॉक-अप’ के कंटेस्टेंट्स से मिलने पहुंचीं एसिड अटैक सर्वाइवर्स

कंगना राणावत का बेबाक रियलिटी शो ‘लॉक-अप – बैडएस जेल, अत्याचारी खेल’ ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला रियलिटी शो बन गया है। इस शो में उस समय एक दिलचस्प मोड़ आया, जब गंभीर एसिड हमलों से बचे लोगों को जेल में कंटेस्टेंट्स के साथ मिलने की अनुमति दी गई ताकि उन्हें यह पता चल सके कि जिंदगी वास्तव में कितनी कठिन हो सकती है। रिलीज के बाद से ही फीयरलेस रियलिटी शो ‘लॉक-अप’ अपने जेल जैसे माहौल और इसमें होने वाली घटनाओं को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है। कंटेस्टेंट्स जेल में पहुंचे इन आगंतुकों को देखकर बेहद उत्साहित हुए। एनजीओ मिलाप के एसिड अटैक सर्वाइवर्स ने कंटेस्टेंट्स के साथ दिल छू लेने वाले पल बिताए। यह उन कंटेस्टेंट्स के लिए बड़ा सरप्राइज था, जिन्होंने उन्हें खास महसूस कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी।  


इस दौरान पांच महिलाओं ने इस जेल में प्रवेश किया, जिनमें आशु गनेरीवाल, दौलत बी, ललिता, सायरा और अर्चना शामिल थीं। इस मौके पर सभी कंटेस्टेंट्स ने उन्हें जेल दिखाया और उन्हें खुद से बनाया हुआ विशेष भोजन भी परोसा। करणवीर बोहरा, बबीता और मुनव्वर ने अपने एक्ट्स से इन सभी खास मेहमानों का मनोरंजन किया। उस वक्त सभी की धड़कनें थम-सी गईं, जब एक एसिड अटैक सर्वाइवर अपनी कहानी साझा कर रही थींप् उस समय निशा रावल अपने आंसू नहीं रोक पाईं। प्रतियोगियों के लिए यह एक सटीक रियलिटी चेक था, क्योंकि सर्वाइवर ने अपना दर्द और अपने दिल की भावनाएं उनसे बयां कीं। एमएक्स प्लेयर एवं ऑल्ट बालाजी अपने-अपने प्लेटफॉर्म्स पर 24 घंटे सातों दिन लॉक-अप को स्ट्रीम कर रहे हैं। 

Related Articles

Back to top button