हिंदू नव वर्ष एवं डाॅ0 केशवराव बलिराम हेडगेवार की जयंती पर पुष्प वर्षा हुई: पंडित ललित शर्मा
गाजियाबाद। लायक हुसैन। ( एक संदेश ब्यूरो ) लोनी में हिन्दू नव वर्ष व डॉ० केशवराव बलिराम हेडगेवार की जयंती पर स्वंयसेवकों के पथसंचलन का लोनी में जगह-जगह पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत, संगम विहार में भाजपा उपाध्यक्ष पं ललित शर्मा ने पुष्प वर्षा करके किया स्वागत, पण्डित ललित शर्मा ने कहा मां भारती की रक्षा और भारतीय संस्कृति के उत्थान में लगे स्वंयसेवकों पर पुष्प वर्षा सौभाग्य की बात। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवकों का हम सबके लिए बड़ा योगदान रहा है और इसे नकारा नहीं जा सकता। आपको बता दें कि पंडित ललित शर्मा हर एक कार्य को बखूबी ईमानदारी के साथ निर्वाहन करने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं और यही खूबी उनकी आमजन मानस के लिए दिलों में जगह बनाने के लिए काफी है।