10 वर्षीय नन्हीं धावक का जज्बा, प्रयागराज से लखनऊ के लिए शुरू की दौड़
प्रयागराज । उम्र सिर्फ 10 वर्ष लेकिन उड़ान लंबी। पढ़ती हैं कक्षा चार में लेकिन बड़ी एथलीट बनने का है सपना। इसी तमन्ना को लेकर उनमें जोश भी इतना है कि दौड़ते हुए लखनऊ का सफर पूरा करने का मन बनाया। 200 किमी से अधिक दूरी दौड़ते हुए पूरा करने का जज्बा लेकर रविवार को वे निकल पड़ीं अपने सफर पर। जी हां, यहां बात हो रही है प्रयागराज की नन्हीं धावक काजल की। प्रयागराज जिले में यमुनापार स्थित मांडा के छोटे से गांव ललितपुर की 10 वर्षीय धावक काजल एक बार फिर से अपने नए मिशन पर निकल पड़ी हैं। रविवार को सुभाष चौराहा सिविल लाइंस से काजल ने लखनऊ के लिए अपनी दौड़ शुरू की।
17 अप्रैल को वह सीएम योगी से मुलाकात करेंगी। ओडिशा के शिशु मैराथन धावक व लिम्का बुक आफ रिकार्डधारी बुधिया सिंह से प्रेरणा लेकर प्रयागराज से इंडिया गेट तक 720 किमी दौड़ लगाकर रिकार्ड बना चुकी काजल अब 43-44 डिग्री तापमान के बीच एक नए सफर पर चल पड़ी है।काजल अभी कक्षा चार की छात्रा है। उसने पिछले वर्ष प्रयागराज में आयोजित इंदिरा मैराथन को 4:22:25 समय में पूरी कर लोगों का दिल जीता था। हालांकि कम उम्र के कारण उन्हें मैराथन के सापेक्ष कोई पुरस्कार नहीं मिला था।अब काजल सीएम से मुलाकात करने के लिए दौड़ते हुए लखनऊ जा रही हैं। रविवार की देर शाम वह फाफामऊ पहुंची। यहां वह पहले दिन का विश्राम करेंगी सोमवार सुबह पांच बजे वह फाफामऊ से दौड़ना शुरू करेंगी और प्रतापगढ़ के कुंडा पहुंचेगी, जहां विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के आवास पर विश्राम करेंगी। ऊंचाहार, रायबरेली होते हुए 17 अप्रैल को लखनऊ पहुंचेगी।