गुजरात, राजस्थान में आदिवासियों को लुभाने की कोशिश कर रही कांग्रेस

नई दिल्ली : गुजरात और राजस्थान में कांग्रेस आदिवासियों को लुभाने की पूरी कोशिश कर रही है. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को गुजरात के दाहोद में पार्टी के आदिवासी अधिकार सत्याग्रह की शुरुआत करेंगे. वहीं, पार्टी सुप्रीमो सोनिया गांधी (party chief Sonia Gandhi) और राहुल गांधी उदयपुर में तीन दिवसीय चिंतन शिविर (Chintan Shivir) के समापन अवसर पर 16 मई को राजस्थान के बांसवाड़ा में जनजातीय रैली को संबोधित करेंगे.आदिवासी, पुरानी पार्टी (कांग्रेस) के पारंपरिक समर्थक रहे हैं. गुजरात की लगभग 47 विधानसभा सीटों पर उनका प्रभाव है. पार्टी के नेताओं ने पिछले कुछ महीनों में समुदाय की दुर्दशा को उजागर करने के लिए एक विरोध आंदोलन शुरू किया था. पार्टी ने प्रस्तावित पार-तापी-नर्मदा नदी जोड़ने की परियोजना (Par-Tapi-Narmada river linking project) के खिलाफ एक आंदोलन शुरू किया था. इसकी वजह से लगभग 50,000 परिवारों पर विस्थापन का खतरा है.

कांग्रेस के एक नेता ने कहा, ‘कांग्रेस पहले भी आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार का मुद्दा उठाती रही है. उन पर अत्याचार करना अपराध करना है.’ मंगलवार को राहुल गांधी आदिवासी समुदाय के लिए कुछ वादों को सूचीबद्ध कर सकते हैं, जो पार्टी के सत्ता में आने पर लागू होंगे. राहुल पहले समुदाय के कल्याण के लिए केंद्र द्वारा स्थापित 5000 करोड़ रुपये के आदिवासी कोष पर सवाल उठा चुके हैं. राहुल ने कहा था कि पैसा कभी भी गरीब वनवासियों तक नहीं पहुंचा.

Related Articles

Back to top button