रायबरेली : रोटरी क्लब द्वारा किया गया वृक्षारोपण
रायबरेली -रोटरी क्लब रायबरेली अगस्त माह को वृक्षारोपण माह के रूप में माना रहा है इसी कड़ी में आज पी.ए.सी, गोरा बाज़ार के सामने एक लॉन में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए रोटरी क्लब रायबरेली के अध्यक्ष रोटेरियन सचिन मेहरोत्रा ने कार्यक्रम में उपस्थित रोटरी क्लब रायबरेली के समस्त पूर्व अध्यक्षों रोटेरियन्स का स्वागत किया।
इसके उपरांत रोटरी क्लब अध्यक्ष रो. सचिन मेहरोत्रा सचिव रो. रजनीश कपूर वृक्षारोपण कार्यक्रम के कार्यक्रम अधिकारी रो. संजय जीवनानी के सहयोग से आम, अमरूद, जामुन व सहजन के पौधा रोपित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
तदोपरांत रोटरी क्लब रायबरेली के पूर्व अध्यक्ष रो. एस चांदवानी, रो. राजीव भार्गव, रो. पपिन्दर सिंह सलूजा, रो. उमेश सिकरिया ने संयुक्त रूप से सहजन का पौधा रोपित किया।
कार्यक्रम में रोटरी क्लब रायबरेली के सदस्य रो. राकेश कक्कड़, रो. विवेक मेहरोत्रा, रो.गणेश गुप्ता, रो.अविचल खूबेले रो. राकेश अग्रवाल आदि ने वृक्षारोपण कर कार्यक्रम को गति प्रदान की।
कार्यक्रम समापन पर कार्यक्रम अधिकारी रो संजय जीवनानी ने आए हुए सभी रोटरीयन को धन्यवाद जपित किया.।