ग्राहकों से पांच करोड़ रुपये की हेराफेरी, पूर्व पोस्ट मास्टर गिरफ्तार
कोलकाता। कोलकाता के सिंथी इलाके के डाकघर के पूर्व पोस्ट मास्टर को ग्राहकों के पांच करोड़ रुपये की हेराफेरी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। उसका नाम कौशिक पाल है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कौशिक ने डाकघर के इलेक्ट्रानिक डाटा में धांधली करके 32 फर्जी खाते खोले थे और 83 ग्राहकों के कुल 542 खातों में जमा रुपये अपने उन खातों में ट्रांसफर कर दिए थे। इनमें एमआइएस, फिक्स्ड डिपाजिट, रेकरिंग अकाउंट शामिल थे। कुल पांच करोड़ 59 लाख रुपये कौशिक ने ट्रांसफर किए थे।
गोपनीय सूचना के आधार पर उत्तर 24 परगना जिले के कांचरापाड़ा में कल्याणी एक्सप्रेसवे के पास स्थित एक गेस्ट हाउस से उसे गिरफ्तार किया गया। पता चला है कि उसने 2019 में रुपये की हेराफेरी की थी। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कौशिक ने डाकघर के इलेक्ट्रानिक डाटा में धांधली करके 32 फर्जी खाते खोले थे और 83 ग्राहकों के कुल 542 खातों में जमा रुपये अपने उन खातों में ट्रांसफर कर दिए थे। इनमें एमआइएस, फिक्स्ड डिपाजिट, रेकरिंग अकाउंट शामिल थे। कुल पांच करोड़ 59 लाख रुपये कौशिक ने ट्रांसफर किए थे।पुलिस कौशिक पाल से पूछताछ कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस गोरखधंधे में उसके साथ और कौन-कौन शामिल हैं। डाकघर के वर्तमान अधिकारियों व कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है।
यह भी खंगाला जा रहा है कि इसमें डाकघर के अन्य अधिकारी व कर्मचारी तो कौशिक पाल के साथ मिले हुए नहीं हैं। इस घटना को लेकर डाकघर में रुपये जमा करने वाले लोग भी स्तब्ध हैं। उनका कहना है कि वे बहुत भरोसा करके डाकघर में रुपये जमा करते हैं। अगर यहां भी इस तरह की धांधली होगी तो वे अपने रुपये कहां जमा करेंगे?