यूपीपीसीएस -2018 परीक्षा का परिणाम घोषित अनुज नेहरा टॉपर, टॉप थ्री में तीनों लड़कियां
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीसीएस) ने वर्ष 2018 में हुयी परिक्षा का फाइनल रिजल्ट अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। इस परीक्षा में अनुज नेहरा टॉपर बनी हैं जबकि संगीता राघव दूसरे और ज्योति शर्मा को तीसरा स्थान मिला है। यूपीपीसीएस – 2018 की इस परीक्षा में तीनों लड़कियों ने टॉप किया है। उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
यूपीपीसीएस – 2018 की परीक्षा में 988 पदों में से 976 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया है। इससे पहले कोविड-19 के कारण यूपीपीसीएस – 2018 का इंटरव्यू 15 जुलाई से 25 अगस्त तक हुआ था। यूपीपीसीएस मेंस परीक्षा में सफल 2669 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. इस परीक्षा में योग्य उम्मीदवार नहीं मिलने के कारण सूचना अधिकारी व जिला सूचना अधिकारी के 12 पद रह गए रिक्त रह गए थे, जिसके बाद उसे कैरी फारवर्ड किया गया।
आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है, “सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन एवं दिव्यांगजन विशेष चयन) परीक्षा 2018 का अंतिम चयन परिणाम घोषित कर दिया गया है, जिसे सर्वसाधारण के अवलोकनार्थ आयोग कार्यालय के सूचनापट्ट पर चस्पा कर दिया गया है तथा परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।