ममता सरकार की विफलता की वजह से हुई हिंसा : एनएचआरसी टीम

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में रामनवमी जूलूस के दौरान हुई हिंसा के लिए एनएचआरसी की फैक्ट फाइंडिंग टीम ने सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। इस टीम के चीफ रिटायर्ड जस्टिस एल नरसिम्हा रेड्डी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा और हुगली में हुई हिंसा के पीछे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की विफलता जिम्मेदार है।

रिटायर्ड जस्टिस एल नरसिम्हा रेड्डी ने पश्चिम बंगाल सरकार पर सारे नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया है। उन्होंने मानवाधिकार के तहत पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए। इससे पहले पटना हाई कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस नरसिम्हा रेड्डी के नेतृत्व में बनी छह सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग टीम को बंगाल पुलिस ने हिंसा प्रभावित हुगली जिले का दौरा करने से रोक दिया था। इस मामले पर जस्टिस रेड्डी ने कहा था कि पुलिस कह रही है सीआरपीसी की धारा 144 लगाई गई है, लेकिन यहां कुछ भी नहीं है. उनका कहना है कि सरकार डरी हुई है, क्योंकि उनका पर्दाफाश हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button