असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती की मुख्य परीक्षा परिणाम जारी, ऐसे चेक करें रिजल्ट

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने शुक्रवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर असिस्टेंट इंजीनियर (AE) भर्ती की मुख्य परीक्षा परिणाम घोषणा कर दी है। जो उम्मीदवार यूपीपीएससी इंजीनियरिंग सेवाओं की मुख्य परीक्षाओं में उपस्थित हुए हैं, वे परिणाम uppsc.up.nic.in पर ऑनलाइन देख सकते हैं। इस साल, कुल 1284 उम्मीदवारों ने मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण की है, अब ये सभी उम्मीदवार इंटरव्यू में शामिल होंगे।

आयोग ने 13 दिसंबर, 2020 को यूपीपीएससी इंजीनियरिंग सेवाओं की मुख्य परीक्षा आयोजित की थी। कुल 1,37,605 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था, जिसमें से 1284 उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए पास हुए हैं। UPPSC AE इंटरव्यू 22 फरवरी 2021 (सोमवार) को आयोजित किया जाएगा।

UPPSC AE Result 2020: कैसे करना है चेक

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाना होगा।

स्टेप 2- “UPPSC AE Result” लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें।

स्टेप 4- अब एक पीडीएफ फाइल खुलेगी।

स्टेप 5- अपना रोल नंबर सर्च करें। (परिणाम चेक करने के लिए यहां क्लिक करें)

Related Articles

Back to top button