बॉक्स ऑफिस पर जवान ने 11 दिनों में कर ली है 850 करोड़ से ज्यादा कमाई
शाहरुख खान की फिल्म जवान दुनियाभर में धूम मचा रही है. फिल्म की वर्ल्डवाइड परफॉर्मेंस हैरान करने वाली है. ऐसा लग रहा है कि शाहरुख खान जवान के साथ अपनी ही ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म पठान का रिकॉर्ड तोडऩे वाले हैं. फिल्म ने पहले ही गदर 2 को पछाड़ कर बंपर कमाई कर ली है.
जवान अब 800 करोड़ के क्लब का हिस्सा बन चुकी है. फिल्म ने 11 दिनों में ही वर्ल्डवाइड 858.68 करोड़ कमाकर बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बना लिया है. यहां तक कि जवान ने अपने इस कलेक्शन के साथ सनी देओल की धमाकेदार फिल्म गदर 2 को भी धूल चटा दी है. बता दें कि गदर 2 अब तक 700 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है. फिल्म को रिलीज हुए 39 दिन हो गए है और फिल्म ने अब तक वर्ल्डवाइड 675.9 करोड़ रुपए ही कमाए है
पेसी में आये 7 कैदियों में से 3 कैदी फरार…https://t.co/Myteo0G8zj#JhansiPolice #Jhansi_Range_Police #UPPolice #UPPoliceInNews
— Ek Sandesh (@EkSandesh236986) September 20, 2023
बता दें कि सनी देओल की फिल्म गदर 2 अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जवान से आगे चल रही थी. फिल्म ने 37 दिनों में कुल 520.60 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. वहीं शाहरुख खान की फिल्म को रिलीज हुए 12 दिन हुए हैं और फिल्म ने अब तक टोटल 493.63 करोड़ का कारोबार किया है. लेकिन वर्ल्डवाइड जवान ने गदर 2 को मात दे दी है और 800 करोड़ के पार पहुंच गई है.
जवान शाहरुख खान की इस साल की दूसरी फिल्म है. इससे पहले साल की शुरुआत में पठान रिलीज हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर 1055 करोड़ रुपए कमाए थे. वहीं अब जवान भी 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने के करीब नजर आ रही है.