25 नवम्बर 2023 से एसकेडी एकेडमी का पाँच दिवसीय वार्षिकोत्सव समारोह का प्रारम्भ

राजधानी लखनऊ में एसकेडी एकेडमी वृन्दावन एवं विक्रान्त खण्ड शाखा में पांच दिवसीय कार्यक्रम प्री प्राइमरी व कक्षा 4 से 11वीं कक्षा के बच्चों द्वारा वृृंदावन व गोमती नगर शाखा में शानदार प्रस्तुति के साथ प्रारंभ हुआ । जिसमें बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ दी

also read-https://eksandesh.org/news_id/34350
समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि माननीय श्री कौशल किशोर, आवासन एवं शहरी विकास मंत्री, भारत सरकार, श्री दिनेश प्रताप सिंह कृषि मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, श्री कमलेश मिश्रा क्षेत्रीय अध्यक्ष (अवध),श्री मनोज सिंह सेवानिवृत ए0डी0जी0 आई0 पी0 एस0, श्री विक्रम सिंह पूर्व आई ए एस एवं श्री उमेश सिंह पूर्व आई0 पी0 एस0 द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ।
माननीय मंत्री जी श्री कौशल किशोर जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि 26 नवंबर को हम सभी को मिलकर संविधान दिवस अवश्य मनाना चाहिए l यह हम सभी भारतीयों का कर्त्तव्य है l
तत्पश्चात् चेयरमैन श्री एस.के.डी. सिंह, निदेशक श्री मनीष सिंह, उप निदेशक श्रीमती निशा सिंह व सह निदेशक श्रीमती कुसुम बत्रा द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न, शाल व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। एस0 के0 डी0 गोमती नगर शाखा की प्रधानाचार्य डॉ0 कविता श्रीवास्तव व वृन्दावन शाखा की उपप्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना सिंह ने अपने धन्यवाद भाषण द्वारा उपस्थित मुख्य अतिथि, अभिभावकों, प्रेस व मीडिया तथा शहर के गणमान्य नागरिकों का अभिवादन किया।
छोटे बच्चों ने ‘‘लव द लार्ड’’ प्रार्थना द्वारा कार्यक्रमों की शुरूआत की एवं बटर फ्लाई रिअलम व वन्य जीव हैं तो हम हैं द्वारा मोहक प्रस्तुतियाँ दीं। इसके अलावा कार्यक्रमों के बीच ही बच्चों ने कई संदेश भी दिये। बच्चो ने कृष्ण लीला पर ‘‘गोकुल की गलियों’’ द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी। जिसको दर्षकोें ने बहुत सराहा। साथ ही बच्चों ने सब एक हैं का संदेश देते हुए वसुधैव कुटुम्बकम कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबको मोहित कर लिया।
माननीय अतिथियों ने कहा बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की मुक्त कण्ठ से सराहना की एवं कहा कि विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को अपने संस्कारों, अपनी धरोहरों एवं विशिष्ट संस्कृति से जोड़ने का प्रयास किया जाता है जो वाकई प्रशंसनीय है। वार्षिकोत्सव के अधिकतर कार्यक्रम अपने अंदर कोई न कोई संदेश छुपाए हुए हैं जो हमें झकझोरने का काम करते हैं।
विद्यालय के निदेशक श्री मनीष सिंह ने आये सभी अतिथि व अभिभावकों के सहयोग की सराहना करते हुए बच्चों के खूबसूरत प्रस्तुतीकरण की प्रशंसा करते हुए कहा कि, ‘‘हमारा
हमेशा यह प्रयास रहा है कि विद्यालय में विद्यार्थी का समुचित विकास हो इसीलिए शिक्षा के साथ उनके लिए समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, बच्चो की गाइडेन्स हेतु होने वाली वर्कशाप आदि आयोजित किये जाते हैं। और उनके अनुशासित जीवन की झलक हमारे कार्यक्रमों में नजर आती है इसके लिए हम अपने अभिभावकों के सहयोग व स्नेह के हमेशा आभारी रहेंगे। साथ ही जो भी संदेशात्मक प्रस्तुतियां हमारे बच्चों ने पेश की उसमें जो भी संदेश है उसको हमारा पूर्ण विद्यालय अमल करता है चाहे वो पेड़ लगाने का पर्यावरण बचाने का या जल संरक्षण का हो।
विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक श्री S. K. D Singh जी ने सभी कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया व कहा कि ‘‘बच्चों ने जो कार्यक्रम प्रस्तुत किये वो न केवल हमारा मनोरंजन करते हैं बल्कि हमारी संस्कृति, सभ्यता व अखण्डता से परिचित कराते हैं। लगभग सभी कार्यक्रम हम सभी को कोई न कोई संदेश देते हैं। हमें बच्चों के इन प्रयासों व उनकी भावनाओं को सदा उनके भीतर जिन्दा रखना है ताकि यही भावनाएं उन्हें एक सभ्य व अनुशासित भारतीय बनने में व भारत के विकास में सहयोग दें।

Related Articles

Back to top button