पढ़ाई के साथ लड़कियां खेल में भी लहरा रही है परचम : कौशल्या

 कसमार प्रखंड के पोंडा स्थित खेल मैदान में सहयोगिनी संस्था की ओर से 16 दिवसीय अभियान का समापन रविवार हो गया। कार्यक्रम में कसमार प्रखंड की तीन पंचायत की किशोरी फुटबॉल टीमों के बीच टूर्नामेंट आयोजित की गयी। इस दौरान पोंडा, गर्री एवं सोनपुरा की कबड्डी टीमों के बीच प्रतियोगिता आयोजन भी हुआ। इस अवसर पर टूर्नामेंट में बतौर अतिथि गोमिया विधायक डा लंबोदर महतो की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या देवी, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष दिलीप कुमार हेंब्रम, मुखिया हारु रजवार,पंसस रवि कुमार,संस्था की सचिव कल्याणी सागर, निदेशक गौतम सागर, कुमारी किरण ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर फुटबॉल एवं कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपस्थित किशोरियों व अन्य लोगों को संबोधित करते मुख्य अतिथि कौशल्या देवी ने कहा कि अब कबड्डी खेल हो या फुटबॉल खेल, हर खेल में लड़कियां सफलता हासिल कर रही है। अब लड़कियां जिला, राज्य से लेकर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता का परचम लहरा रही है। बीस सूत्री अध्यक्ष दिलीप हेंब्रम ने कहा कि किशोरियों के बीच फुटबॉल एवं कबड्डी टूर्नामेंट की शुरुआत सहयोगिनी संस्था की बेहतरीन पहल है। इससे बालिकाओं के बीच खेल प्रतिभा में निखार आएगी। मुखिया हारु रजवार ने कहा कि हर क्षेत्र में लड़कियां खेल में बेहतर प्रदर्शन कर अपना एवं क्षेत्र का नाम रौशन करेंगी। कहा कि खेल को सिर्फ मनोरंजन ही नहीं, बल्कि कैरियर के रूप में देखने एवं नजरिया बदलने की जरूरत है। संस्था सचिव कल्याणी सागर ने कहा कि समाज और परिवार में बेटियों को भी आगे बढऩे के लिए हर क्षेत्र में समान अवसर मिलना चाहिए। टूर्नामेंट का फाइनल मैच पोंडा और सोनपुरा की टीम के बीच हुआ, जिसमें सोनपुरा ने पोंडा की टीम को 2 गोल से पराजित किया।  वहीं कबड्डी प्रतियोगिता में सोनपुरा की टीम ने गर्री की टीम को पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया।

also read-:https://eksandesh.org/news_id/34756
कबड्डी टूर्नामेंट में गररी की एंजल किशोरी समूह ने पोंडा की टीम को पराजित कर जीत दर्ज की। इस दौरान म्यूजिक चेयर तथा घड़ा फोड़ प्रतियोगिता कभी आयोजन किया गया। टूर्नामेंट के समापन के बाद खिलाडिय़ों को शील्ड, मेडल व अन्य उपहार देकर संस्था ने सम्मानित किया। मौके पर मुखिया हारु रजवार, पंसस रवि कुमार, सहयोगिनी के निदेशक गौतम सागर, तपन कुमार, रवी कुमार, अनिल हेंब्रम, अनीता देवी, खिरिया देवी, बेबी देवी, अखिलेश हंसदा,  संस्था सचिव कल्याणी सागर, सूर्यमुनि देवी, मंजू देवी, अंजू देवी, पूर्णिमा देवी, सोनी कुमारी, अशोक कुमार, अनंत सिंहा,  सरोज अड्डी, रवि राय, हबीब नाज, प्रीतम सागर व अन्य किशोरियां समेत महिलाएं उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button