SR Group of Institution: SRGI में छात्रों के लिए तकनीकी प्रशिक्षण का हस्ताक्षर, 15 दिनों की मुफ्त ट्रेनिंग के साथ अनुबंध की घोषणा

SR Group of Institution: बक्शी का तालाब स्थित SRGI एस आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में आज यांत्रिक विभाग, सिविल विभाग , इनफॉरमेशन विभाग एवं इलेक्ट्रिक एंड कम्युनिकेशन ब्रांच के छात्रों के प्रशिक्षण हेतु अनुबंध एम ओ यू हस्थाक्षरित किया गया, जिसमें छात्रों को 15 दिन की ट्रेनिंग बिजनेस बड्डी सॉल्यूशन द्वारा मुफ्त प्रशिक्षण की जाएगी यह अनुबंध संस्थान के निदेशक डॉ डीपी सिंह एवं कंपनी के सीईओ शमीख जफर के बीच हस्ताक्षर कर किया गया, इसअनुबंध के बाद छात्रों को तकनीकी ज्ञान हेतु 15-15 दिनों की लघु विषयों पर कंपनी के तकनीकी प्रशिक्षक द्वारा विशेष तौर पर आयोजित किए गए सेमिनार्स वेबिनार्स आयोजित किए जाएंगे, जिससे प्रशिक्षण के साथ-साथ सेवायोजन एवं भर्तियों में भी सहयोग मिलेगा इस अवसर पर SR Group of Institution के अध्यक्ष पवन सिंह चौहान एमएलसी जी ने कहा की संस्थान तकनीकी प्रशिक्षण पर विशेष तौर पर ध्यान दे रहा है छात्रों के कल्याण हेतु लगातार संस्थान के संकाय अध्यक्ष, प्रवक्ता ,प्राचार्य ,सभी जागरूक रहते हैं आए हुए अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

also read –https://eksandesh.org/

Related Articles

Back to top button