Lucknow news -आचार्य धीरज अवस्थी के मंगलाचरण से दीप प्रज्ज्वलित कर प्रभु राम उत्सव के कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया

Lucknow news -अत्यंत हर्ष का विषय है कि दिनांक 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में स्थित श्री रामलला के भव्य-दिव्य मंदिर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है l जिसके अन्तर्गत 21 जनवरी 2024 दिन-रविवार को दोपहर 12 बजे उपरोक्त अवसर पर श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व बेला पर अपने निजी आवास- 501/123, उमराव बहादुर रोड, केसरीपुरम, हसनगंज, डालीगंज लखनऊ में आचार्य धीरज अवस्थी जी के मंगलाचरण से दीप प्रज्जवलित कर श्री राम उत्सव का कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

Lucknow news -also read-IIT-BHU molestation case:आईआईटी-बीएचयू छेड़छाड़ मामले में 200 पेज की चार्जशीट दाखिल

यह जानकारी देते हुए पं० डॉ० अमरनाथ मिश्र ने बताया कि इस पावन बेला पर आतिशबाजी व ढोल नगाड़ों की थाप के साथ आचार्य श्याम जी मिश्र व विवेकानन्द पाण्डेय (भजन गायक) के द्वारा राम सुमिरन, भजन, कीर्तन भी किया गया।
उन्होंने श्री रामोत्सव कार्यक्रम में सभी श्रद्धालुओं से सम्मिलित होकर प्रसाद ग्रहण कर अनुगृहीत करने का निवेदन किया है।

संवाददाता निखिल श्रीवास्तव

Related Articles

Back to top button