Ayodhya -9साल की परी ने राम लल्ला का गीत लॉन्च किया
Ayodhya -500 साल की लंबी इंतजार के बाद रामलाल दिव्य और भव्य मंदिर में स्थापित हुए हैं. खुशी के अवसर पर देश से ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में राम लला की धूम मची हुई है. क्या बच्चा क्या बुजुर्ग, क्या महिला, क्या जवान सब लोग राम भक्ति में भाव विभोर है. 9 साल की ईश नंदिनी भी राम धुन से ओतप्रोत से एक प्यारा सा भजन गाने लगी.
Ayodhya -also read –UPPSC RO/ARO -समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2023 को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सकुशल सम्पन्न करायी जाय- अपर जिलाधिकारी
एक नन्ही भक्त की जिद के आगे मां भी बेबस थी, फिर क्या बेटी भजन को रिकॉर्ड किया गया. सब लोग भजन को सुनकर तारीफ कर रहे हैं. इस प्यारे से भजन को लेकर यूपी की राजधानी लखनऊ में ईश नंदिनी आपके समक्ष उपस्थित हुई हूं. इसलिए आप अपने समाचार पत्र, टीवी चैनल और डिजिटल न्यूज़ में जगह देकर मेरे उत्साह को बढ़ाने का सहयोग करें.
Reporter – Nikhil shrivastava