Delhi :लोकसभा का चुनाव लोकतंत्र और संविधान बचाने का चुनाव -आनंद भदौरिया

Delhi :धौरहरा लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आनंद भदौरिया के नेतृत्व में चल रही समाजवादी पीडीए पदयात्रा आज दसवें दिन विधानसभा क्षेत्र महोली के ग्राम अमिरता में देवनाथ यादव के आवास से प्रारंभ होकर विधानसभा क्षेत्र कस्ता के पाल्हापुर में प्रवेश की जहां पर कस्ता के पूर्व विधायक सुनील लाला व विधानसभा अध्यक्ष वीरेंद्र वर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पीडीए पद यात्रियों का फूल माला पहनाकर स्वागत और अभिनंदन किया, जहां से समाजवादी पीडीए पदयात्रा बछौवा, खुर्रमनगर, महमूदपुर, अलीनगर, फत्तेपुर, खानपुर होते हुए नगरा पहुंची, समाजवादी पीडीए पदयात्रा का पाल्हापुर में पप्पू सिंह, जोगिंदर सिंह, अंकित सिंह ने, बछौवा के आगे छीताताली मोड़ पर ठाकुर प्रसाद, मनोज कुमार यादव, रामहेत गौतम ने खुर्रम नगर में बालक राम यादव पूर्व प्रधान, अशफाक हुसैन, साहिद अब्बार, जयपाल पूर्व प्रधान, बनवारी लाल गौतम पूर्व प्रधान ने, महमदपुर में बादशाह यादव ने अलीपुर में रामकृष्ण, रंजीत राज ने फत्तेपुर में सुचेंद्र यादव, मनोज पाल, गया प्रसाद राठौर, रविंद्र राठौर, मनोज राठौर व  सचिन पाल ने सैकड़ो लोगों के साथ स्वागत व अभिनंदन किया, कई जगह माताओ ने तिलक लगाकर जीत का आशीर्वाद दिया। समाजवादी पीडीए पदयात्रा के माध्यम से गांव देहात की सड़कों से गुजर कर पैदल चल रहे हैं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आनंद भदौरिया महिलाओं, बच्चों गरीब किसानों, छोटे-छोटे दुकानदारों, खेत में काम कर रहे मजदूरों व किसानों से बातचीत कर आगे बढ़ रहे हैं उनको अपार जन समर्थन प्राप्त हो रहा है। वे समाजवादी पीडीए पदयात्रा पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक आधी आबादी महिलाओं व अगड़ों के बीच जाकर लोगों को इस देश के कुल हिस्सा 90ः को समाजवादी पार्टी से जुड़ने की अपील कर रहे हैं जिससे अखिलेश यादव के हाथ मजबूत हो सके।

 

Delhi :also read –नवयुग कन्या महाविद्यालय से छात्राओं ले जाया गया राजकीय महिला शरणालय

आनंद भदौरिया ने युवाओं और किसानों और आधी आबादी महिलाओ को संबोधित करते हुए कहाकि संविधान को बचाने के लिए 2024 लोकसभा चुनाव में  समाजवादी पार्टी का साथ दें क्योंकि 2024 का लोकसभा का चुनाव लोकतंत्र और संविधान बचाने का चुनाव है, आनंद भदौरिया ने आगे कहाकि समाजवादी पार्टी बाबा साहब अम्बेडकर व लोहिया जी के विचारों का भारत बनाना चाहती है,’ इस दौरान दलित समाज के लोगों ने नारा लगाया कि ‘‘बाबा साहब का मिशन अधूरा, अखिलेश यादव करेंगे पूरा। समाजवादी पीडीए पदयात्रा में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक कस्ता सुनील लाला, पूर्व जिला अध्यक्ष अनुराग पटेल, छात्र सभा अध्यक्ष प्रवीण यादव, लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष यश मोहन पटेल, मंजू राज यादव, विवेक यादव, इंद्रपाल राठौर, ठाकुर जगपाल सिंह, रामचंद्र पाल, राहुल सिंह, गणेश शंकर पाल, रामकुमार यादव, आनंद पटेल, रविशंकर वर्मा, उत्तम वर्मा, रमन मनार, जितेंद्र वर्मा, अशोक पाल, राम किशोर कुशवाहा, इंद्रपाल कोरी, पंकज यादव, विनय मिश्रा रामखेलावन व कुलदीप यादव सहित सैकड़ो लोग पदयात्रा में शामिल रहे!

Related Articles

Back to top button