Glacier fell in Himachal -हिमाचल प्रदेश में बड़ा हादसा, हाईड्रो प्रोजेक्ट पर एवलांच, 3 की मौत, काजा में ग्लेशियर गिरने से घर टूटा, 4 दबे
Glacier fell in Himachal -हिमाचल प्रदेश के किन्नौर (Kinnaur) जिले में बड़ा हादसा हुआ है. यहां पर एक बिजली परियोजना पर ग्लेशियर टूटकर गिरा है. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं, लाहौल स्पीति के काजा में भी एक घर पर ग्लेशियर (Avalanche) गिरने से चार लोग दब गए थे, जिन्हें बाद में बचा लिया गया. जानकारी के अनुसार, किन्नौर के काफनू हाईड्रोपावर प्रोजेक्ट में यह घटना पेश आई है. हाईड्रोपावर प्रोजेक्ट पर ग्लेशियर आया और पांच लोग बर्फ में दब गए थे, जिनसे तीन लोगों की मौत हो गई है. किन्नौर की कटगांव पुलिस चौकी सूचना के मुताबिक, इस ग्लेशियर में 5 लोग दब गए थे, जिनमें से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोगों को हल्की चोटें लगी हैं. किन्नौर प्रशानस से मिली जानकारी के अनुसार, हिमस्खलन में झारखंड के तीन मजदूरों की मौत हुई है. इनमें रिऊमन किन्ड़ो (42) पुत्र मारविन किंडो , गांव उरमी, झारखंड, विरमा उराव (45) ग्राम कूचाटोले, रतन लाल (32) पुत्र मुन्ना ओराम, ग्राम कूचाटोले की मौत हुई है. वहीं, घायलों में कृष्णा (38) नेपाल, चन्द्र नाथ (43) पुत्र टिप्पू राव निवासी लंवागे, झारखंड घायल हुए हैं. भावानगर में स्थानीय अस्पताल में इन्हें भर्ती किया गया है
Glacier fell in Himachal -also read –Ghazipur Bus Accident: गाजीपुर बस हादसे में मंत्री ए.के. शर्मा की सख्त कार्रवाई तीन निलंबित एक की सेवा समाप्त