JIO PLANS: JIO कर रहा हैं New Plans की तैयारी, इस दिन होगा लॉन्च ,जाने खासियत
JIO PLANS: Jio Cinema App पर इन दिनों IPL मैच का advertisement किया जा रहा है। हालांकि JIO की ओर से नए ऐड फ्री Subscriptions Plans को लॉन्च किया जा रहा है। यह प्लान उन Jio Cinema Users के लिए होंगे, जो बिना विज्ञापन के IPL मैच देखना चाहते हैं। इसे लेकर JIO ने एक Teasure जारी करके जानकारी दी है, जिसके मुताबिक Jio Cinema के नए Plans को 25 अप्रैल 2024 को लॉन्च किया जाएगा।
कैसे यूज करे जियोसिनेमा ऐप
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या फिर ऐप स्टोर पर विजिट करें।
- इसके बाद जियोसिनेमा सर्च करके डाउनलोड करें।
- फिर आपसे मोबाइल नंबर मांगा जाएगा
- इसके बाद आप मोबाइल नंबर पर otp मांगेगा, जिससे आपको नंबर वेरीफाई करना होगा
- फिर आप जिओ सिनेमा का उसे कर सकते हैं
JIO PLANS:-ALSO READ-Saree Trends look 2024: मार्किट में क्यों बिक रही हैं ये साड़ियां? आइए जानते हैं-
इस समय में JIO CINEMA की तरफ से दो Plans को रोलआउट किया गया है। JIO CINEMA का बेसिक प्लान 99 रुपये में आता है, जबकि Annual Plan 999 रुपये में आता है। इस प्लान्स में यूजर्स को हॉलिवुड कंटेंट के साथ चुनिंदा मूवी और शोज का एक्सेस मिलता है। इस प्लान में यूजर्स एक बार में चार डिवाइस पर ऐप यूज कर सकते हैं। वैसे तो जियोसिनेमा का नए प्लान के बारे में ज्यादा डिटेल मौजूद नहीं है, लेकिन ऐसा दावा किया जा रहा है कि 99 रुपये मंथली प्लान से प्रीमियम प्लान लॉन्च किया जा सकता है। साथ ही 84 दिनों वाले प्लान को भी लॉन्च किया जा सकता है।