Film Federation Decison: बिना वोट दिए सेट पर नहीं करने दिया जायेगा काम,होगी सख्त कार्यवाही, फेडरेशन chairman का आदेश

Film Federation Decison: The Federation Of Western India Cine Employees ने फैसला किया है कि फिल्म निर्माण के सेट पर वही कर्मचारी आएगा, जिसने अपने मताधिकार का प्रयोग किया होगा. Voting वाले दिन कोई भी मज़दूर बिना वोट डाले काम नही करेगा. Film Federation ने साफ कहा है कि अगर किसी सेट पर वोट डाले बिना मज़दूर काम करते दिखाई देते हैं तो वहां काम रोक  दिया जाएगा. The Federation Of Western India Cine Employees के साथ करीब 36 Association और  5 लाख से ज्यादा labour जुड़े हैं. जो मुम्बई समेत पूरे देश और विदेशों में भी फ़िल्म की Shooting और Set तैयार करने का काम करते हैं. Federation के Chairman ने बताया कि चुनाव वाले दिन हर सेट पर उनके लोग मौजूद रहेंगे और वो इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी मज़दूर बिना वोट डाले काम पर ना आये. फेडरेशन की तरफ से सभी प्रोडक्शन हाउस को भी कहा गया है कि वह सुनिश्चित करें कि  काम करने वाला हर मजदूर अपना वोट जरूर डालें. ऐसा नहीं करने पर प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जा सकती है .

Film Federation Decison: Jaipur-कहीं आप भी किसी “मोहम्मद हाफिज” के झांसे में मत आ जाना , डॉलर के बदले रुपए चाहता थाalso read-

Related Articles

Back to top button