LSG V/S MI IPL 2024: Hardik Pandya पर 24 लाख रुपये का जुर्माना, स्लो ओवर रेट बनी वजह
LSG V/S MI IPL 2024: मंगलवार को Ekana Cricket Stadium में Lucknow Super Giants (LSG) के खिलाफ खेले गए IPL 2024 के 48वें मैच के दौरान slow over rate के कारण Mumbai Indians के कप्तान Hardik Pandya पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। IPL की ओर से बुधवार को जारी एक बयान में कहा गया, “चूंकि यह IPL की आचार संहिता के तहत न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित मुंबई की टीम का सीजन का दूसरा अपराध था, इसलिए पांड्या पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। इम्पैक्ट प्लेयर सहित Playing-11 के बाकी सदस्यों पर व्यक्तिगत रूप से 6 लाख रुपये या उनकी संबंधित मैच फीस का 25 प्रतिशत (जो भी कम हो) जुर्माना लगाया गया।”
LSG V/S MI IPL 2024:ALSO READ-Crime News -नाबालिग भांजी से दुष्कर्म के आरोपित को भेजा जेल
मैच की बात करें तो इस मुकाबले में LSG ने Mumbai Indians को 4 विकेट से हरा दिया। लखनऊ ने मैच में टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी का इनविटेशन दिया। मुंबई की टीम Ishaan Kishan (32), Nehal Wadhera (46) और Tim David (नाबाद 35) की पारियों की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट पर 144 रन ही बना सकी। जवाब में लखनऊ ने 19.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाकर मैच जीत लिया। लखनऊ के लिए मार्कस स्टायनिस ने बेहतरीन हाफ सेंचुरी लगाते हुए 62 रन बनाए। स्टायनिस के अलावा कप्तान K.L Rahul ने 28 और Nicholas Puran ने नाबाद 14 रन बनाए।