Gas Cylinder’s Rate: 20 रुपए तक सस्ता हुआ कमर्शियल गैस सिलिंडर, नए रेट हुए लागू

Gas Cylinder’s Rate: इस चुनाव के सीजन में सरकार ने आम जनता को थोड़ी राहत प्रदान की है। तेल एवं गैस मार्केटिंग कंपनियों ने 19 KG के कमर्शियल गैस सिलेंडर को 20 रूपए की कीमत तक सस्ता किया है। घरेलू रसोई गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं आया है। नए रेट आज से लागू हो गए हैं। indian Oil की वेबसाइट के मुताबिक, कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में की गई कटौती के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इसका दाम अब 19 रुपये घटकर 1745.50 रुपये हो गया है, जो पहले 1764.50 रुपये में मिल रहा था।

Gas Cylinder’s Rate: also read-Manipur -मणिपुर पुलिस ने 122 लोगों को लिया हिरासत में

Kolkata में कमर्शियल गैस सिलेंडर 20 रुपये सस्ता होकर 1859 रुपये में मिल रहा है, जो पहले 1879 रुपये में मिल रहा था। देश की आर्थिक राजधानी Mumbai में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत19 रुपये घटकर 1698.50 रुपये हो गई है, जो पहले 1717.50 रुपये में मिल रहा था। Chennai में कमर्शियल गैस सिलेंडर सिलेंडर की कीमत 1911 रुपये हो गई है, जो पहले 1,930 रुपये थी। गौरतलब है कि 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। देश की राजधानी दिल्ली में यह 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये का मिल रहा है।

Related Articles

Back to top button