Delhi Schools Bomb News: दिल्ली के इन स्कूलों में मिली बम से उड़ाने की धमकी, मच गया हड़कंप, कार्यवाही जारी है-
Delhi Schools Bomb News: भारत की राजधानी दिल्ली और नोएडा के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई, जिसके बाद पुरे शहर में हड़कंप सा मच गया. आपको बता दें कि, स्कूलों में ईमेल के जरिए धमकी दी गई है. इसके बाद एहतियात के तौर पर कई स्कूलों को खाली करा लिया गया है. साथ ही इन स्कूलों में Dog Squad, Bum Squad, Fire Brigade और Delhi Police Team पहुंच गई है. राजधानी के नामी स्कूल हैं और जिन स्कूलों में हजारों की संख्या में बच्चे पढ़ते हैं, उन स्कूलों में धमकियां मिली हैं .
दिल्ली के कुल 50 से ज्यादा स्कूलों में बम की धमकी दी गई है, उनमें DPS Dwarka, DPS Vasant Kunj,DAV South-North Delhi,DPS Noida,Greater Noida DPS, Sanskriti School, Amity Puspvihaar, Mother Mary Mayur Vihar, Father Agnel, Sachdeva Global School, Prudence School Dwarka, Prudence School Ashok Vihar भी शामिल हैं. ईमेल के जरिये बम से उड़ाने की धमकी दी गई है.
Delhi Schools Bomb News: also read-Ranchi -मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मजदूर दिवस की दी बधाई
स्कूलों में चल रही पुलिस चेकिंग
वहीं दिल्ली पुलिस DCP Rohit Meena ने कहा कि सूचना मिलने के बाद स्कूलों में चेंकिग की गई. कई स्कूलों से बच्चों को घर भेजा जा चुका है. दिल्ली पुलिस की टीम जांच अभी जारी है. बच्चों को कोई तकलीफ न हो, पुलिस की तरफ से सारे स्कूल चेक किए जा रहे है . इसके साथ ही गौतम बुद्ध नगर पुलिस आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए समस्त पुलिस बल की ड्यूटी सुनिश्चित करते हुए स्कूलो के आस-पास चेकिंग व आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.